KNEWS DESK – Miss Universe का 72वां पैजेंट 18 नवंबर को एल सेल्वाडोर में आयोजन हुआ था| मिस यूनिवर्स में 90 देशों से कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगी। कंपीटिशन में सभी दावेदार अपने टैलेंट और ब्यूटी से जजेस को इंप्रेस करने की कोशिश की| इस बार मिस यूनिवर्स का ताज निकारगुआ की शेन्निस पालसियोस ने अपने नाम किया है|ताज पहनते ही शेन्निस इमोशनल हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े|
Miss Universe 2023 Winner :
इस बार 72वें मिस यूनिवर्स का आयोजन हुआ था, जिसमें कई देशों ने हिस्सा लिया था| वहीं, आज यानी 19 नवंबर को इस साल की मिस यूनिवर्स मिल गई है|72वें मिस यूनिवर्स का खिताब निकारगुआ की शेन्निस पालसियोस ने अपने नाम किया है|शेन्निस पालसियोस ये खिताब जीतने वाली निकारागुआ की पहली महिला बन गई हैं| ताज पहनते ही वो इमोशनल हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े|
निकारगुआ का नाम किया रौशन
निकारागुआ के साथ टॉप 3 में ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड की सुंदरियों ने जगह बनाई थी| इस प्रतियोगिता में थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड ने जहां फर्स्ट रनर-अप रहीं तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन सेंकड रनर-अप का खिताब जीता| इस बार 84 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें शेन्निस पालसियोस ने खिताब जीतकर निकारगुआ का नाम रौशन किया है|