KNEWS DESK – ‘बिग बॉस सीजन 19’ शुरू होने से पहले ही एक संभावित कंटेस्टेंट मिकी मेकओवर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सोशल मीडिया पर अपनी मेकअप स्किल्स और यूनिक अंदाज़ के लिए मशहूर मिकी मेकओवर को 20 जुलाई को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैंस के बीच अपनी हर बात बेबाकी से रखने वाले मिकी ने अस्पताल से खुद की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सबको भावुक कर दिया है।
अस्पताल में दिखे कमजोर और इमोशनल मिकी
मिकी मेकओवर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है और वो अस्पताल की यूनिफॉर्म पहने हुए हैं। एक वीडियो में मिकी अपनी नम आंखों से आंसू पोंछते दिखते हैं और कहते हैं, “इस बार… मैं टूट गया।” इस वीडियो के साथ मिकी का इमोशनल कैप्शन फैंस का दिल छू गया है।
https://www.instagram.com/reel/DMVoUGaToPj/
अब तक मिकी ने यह खुलासा नहीं किया है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की वजह क्या है। लेकिन उनके इमोशनल पोस्ट्स और बेसुध हालत ने उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है। एक और वीडियो में मिकी अस्पताल के बिस्तर पर गहरी नींद में या बेसुध हालत में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “हमेशा सबको हंसाता था… आज खुद को थोड़ी हिम्मत चाहिए। दुआ वहां तक पहुंचती है, जहां दवाई भी नहीं पहुंचती।”
https://www.instagram.com/reel/DMVZ_8wxN2O/
फैंस हुए परेशान, सोशल मीडिया पर दुआओं का सैलाब
मिकी के इन पोस्ट्स के बाद सोशल मीडिया पर ‘गेट वेल सून’ का तांता लग गया है। कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, “प्लीज़ ठीक हो जाओ, तुम्हारी हंसी मिस कर रहे हैं,” तो किसी ने लिखा, “मिकी, तुम फाइटर हो, जल्द ठीक होकर वापस आओ।”