KNEWS DESK – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में पहली बार रेड कार्पेट पर चलकर इतिहास रच दिया। वह इस प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल होने वाले पहले इंडियन मेल सुपरस्टार बन गए। लेकिन इस खास मौके को और भी खास बना दिया उनके क्लासिक ऑल-ब्लैक लुक ने, जिसे डिजाइन किया था देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने।
शाहरुख का ‘किंग’ लुक बना चर्चा का विषय
मेट गाला में शाहरुख ने जो ऑउटफिट पहना, उसमें भारतीय पारंपरिकता और मॉडर्न ग्लैमर का बेजोड़ मेल देखने को मिला। ब्लैक एम्ब्रॉयडरी वाला शेरवानी-स्टाइल जैकेट, मखमली पैंट्स और एक स्टेटमेंट ‘K’ पेंडेंट वाला नेकलेस उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। जैसे ही उन्होंने रेड कार्पेट पर कदम रखा, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और फैंस की नजरें उन पर टिक गईं।
मेट गाला में शाहरुख के लुक को रियलिटी टीवी स्टार ख्लोए कार्दशियन ने भी खूब सराहा। उन्होंने अपने Snapchat अकाउंट पर किंग खान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,“मुझे किंग खान को द मेट में देखकर बहुत अच्छा लगा। वह इस इवेंट में शामिल होने वाले पहले मेल एक्टर हैं।” ख्लोए ने सब्यसाची के डिजाइन की भी तारीफ करते हुए लिखा कि, “इस आउटफिट में इंडियन मेन्स वियर की खूबसूरती झलकती है, जो स्टाइल और संस्कृति का बेहतरीन मिश्रण है।”

‘K’ नेकलेस ने लूटी महफिल
ख्लोए ने शाहरुख के नेकलेस को खास तौर पर नोटिस किया, जिस पर बड़ा सा ‘K’ बना हुआ था। उन्होंने कहा,“मैं तो ‘K’ नेकलेस की फैन हो गई हूं!” हालांकि उनकी स्टोरीज़ कुछ समय बाद गायब हो गईं, लेकिन उनके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, और #KingKhanAtMet ट्रेंड करने लगा है।
शाहरुख खान का मेट गाला डेब्यू यह साबित करता है कि उनका चार्म सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कायम है। एक ओर जहां फैशन एक्सपर्ट्स उनके स्टाइल को ‘फैशन स्टेटमेंट ऑफ द ईयर’ बता रहे हैं, वहीं हॉलीवुड स्टार्स भी उन्हें रॉयल प्रेज़ेंस मान रहे हैं।
फैंस बोले: “SRK is the moment!”
मेट गाला में शाहरुख के आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पोस्ट्स की बाढ़ ला दी। ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट पर यूज़र्स ने लिखा –“SRK didn’t attend the Met, he owned it.” “Khloé stanning SRK? Icon supporting icon!”