‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ की धमाकेदार वापसी, जानिए थीम, जज और टेलीकास्ट टाइमिंग

KNEWS DESK – टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौट आया है। लंबे इंतजार के बाद शो की वापसी ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस बार शो न सिर्फ नए कंटेस्टेंट्स और दिलचस्प चुनौतियों के साथ आया है, बल्कि इसकी थीम भी इसे पहले से कहीं ज्यादा खास बना रही है।

तीन दिग्गज शेफ बने जज

‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर शुरू हो चुका है। इस सीजन में ऑडियंस को तीन ऐसे जज देखने को मिल रहे हैं, जो सालों से अपनी कुकिंग और पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीतते आए हैं। शो में इस बार रणवीर बरार, विकास खन्ना और कुणाल कपूर जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये तीनों शेफ देशभर से आए कंटेस्टेंट्स की कुकिंग स्किल्स को परखते और उन्हें गाइड करते दिखाई देंगे।

थीम में क्या है नया?

इस बार शो की थीम को खास तौर पर भारतीय संस्कृति और खान-पान को समर्पित किया गया है। ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ की थीम है ‘भारत का गौरव’। इस थीम के तहत कंटेस्टेंट्स देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े पारंपरिक और अनोखे भारतीय व्यंजन पेश करते नजर आएंगे। इससे न सिर्फ दर्शकों को भारत के विविध स्वादों की झलक मिलेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय खाने की पहचान को मजबूती मिलेगी।

कब और कहां देखें शो?

अगर आप इस कुकिंग शो को देखने के शौकीन हैं, तो बता दें कि ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर टेलीकास्ट होगा। टीवी के अलावा दर्शक इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं।

गौरतलब है कि पहले यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था, लेकिन अब इसे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर लाया गया है। पिछले साल शो की जगह ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ ने ली थी, जिसमें फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार जज बने थे। उस सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने अपने नाम की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *