बिग बॉस 19 में मालती चाहर की एंट्री से मचा हंगामा, तान्या मित्तल की पोल-पट्टी खुलने की खबरें

KNEWS DESK – टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स की दोस्ती और दुश्मनी का कोई भरोसा नहीं, और हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। ऐसे में मालती चाहर की घर में एंट्री ने माहौल को और भी उथल-पुथल भरा बना दिया है।

मालती चाहर का नया मिशन

बिग बॉस न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती चाहर को घर में तान्या मित्तल की पोल-पट्टी खोलने के लिए लाया गया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें टास्क दिया है कि वह घरवालों को तान्या के खिलाफ मोड़ें और उनकी सच्चाई उजागर करें। हालांकि, इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शो के फैंस इस बात को लेकर काफी उत्साहित और शॉक्ड हैं।

घर में बचे कंटेस्टेंट्स

हाल ही में शो से नतालिया और नगमा मिराजकर को बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा, जीशान कादरी भी घर से नज़र हट चुके हैं। ऐसे में अब घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है|

  • फरहाना भट्ट
  • गौरव खन्ना
  • बसीर अली
  • अशनूर कौर
  • अभिषेक बजाज
  • तान्या मित्तल
  • नेहल चुडासमा
  • अमाल मलिक
  • आईजी प्रणित मोरे
  • कुनिका सदानंद
  • नीलम गिरी
  • मृदुल तिवारी
  • शाहबाज बदेशा
  • मालती चाहर

मालती की एंट्री और उनके टास्क की खबर के बाद फैंस का ध्यान अब तान्या मित्तल पर टिका हुआ है। लोग उत्सुक हैं कि क्या वास्तव में घर में किसी की पोल-पट्टी खुलने वाली है और इस टास्क का असर घर के अन्य कंटेस्टेंट्स पर क्या पड़ेगा।