KNEWS DESK- बॉलीवुड की फिटनेस आइकन और डांस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपनी फिटनेस, डांस और जजमेंट के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। रियलिटी शो के जज के रूप में वह कई बार दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, और अब वह टीवी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। हालांकि, इस बार मलाइका ने एक कंटेस्टेंट को उसकी हरकतों के लिए ऐसा डांटा कि पूरी शूटिंग सेट पर माहौल बदल गया।
‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन में मलाइका अरोड़ा के सामने एक 16 साल का लड़का डांस कर रहा था, लेकिन इस दौरान उसने मलाइका को भद्दे इशारे किए, जिससे वह गुस्से में आ गईं। मलाइका ने उसे बुरी तरह फटकार लगाई और उसकी मम्मी का नंबर मांगने तक की बात कह डाली।
इस पूरी घटना का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका उस लड़के से कहती हुईं नजर आ रही हैं, “आपकी मम्मी का फोन नंबर?” लड़का चौंकते हुए पूछता है, “क्यों?” तो मलाइका जवाब देती हैं, “16 साल का बच्चा है, डांस कर रहा है, मुझे देख रहा है और आंख मार रहा है।” इसके बाद मलाइका ने अपने होठों पर हाथ रखकर इशारों में यह भी दिखाया कि लड़का किस तरह के इशारे कर रहा था।
मलाइका के गुस्से का समर्थन अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी किया। एक कंटेस्टेंट ने कहा, “हम लोग एक दूसरे से यही बात कर रहे थे कि क्या उसे यह समझ में आता है कि वह 16 साल का बच्चा है और वह क्या कर रहा है?” वहीं, एक महिला कंटेस्टेंट ने कहा, “उसे डांटना बिलकुल सही था। उसकी उम्र ही क्या है अभी ये चीजें करने की।”
‘हिप हॉप इंडिया’ सीजन 2 के इस प्रोमो से यह साफ हो गया कि मलाइका अरोड़ा इस सीजन में केवल डांस की जज नहीं, बल्कि सही और गलत का भी अच्छे से आकलन करने वाली हैं। उनके इस एक्शन ने यह संदेश दिया कि वे किसी भी तरह की बेहूदगी या अनुशासनहीनता को नजरअंदाज नहीं करेंगी, चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों न हो।
मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन को जज कर रहे हैं। शो की शुरुआत 14 मार्च 2025 से अमेजन MX प्लेयर पर हो चुकी है। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, “इस बार सिर्फ कॉम्पीटिशन नहीं, एक रिवॉल्यूशन आने वाला है।” इसका मतलब साफ है कि इस सीजन में दर्शकों को न सिर्फ बेहतरीन डांस और मुकाबले देखने को मिलेंगे, बल्कि यह शो एक नया सामाजिक संदेश भी देगा।
मलाइका अरोड़ा का यह एक्शन उनके स्टाइलिश और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व को दर्शाता है, और यह भी साबित करता है कि वह अपने शो और पेशेवर जिंदगी में अपनी विचारधारा के साथ खड़ी रहती हैं। ऐसे में उनके फैन्स के लिए यह शो और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के नए अवतार में ‘सिकंदर’, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन…