मेकर्स ने पुष्पा 2 की नयी रिलीज डेट का किया ऐलान, आलू अर्जुन की फिल्म इस महीने देगी दस्तक

KNEWS DESK – अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 लम्बे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है| फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं| पुष्पा 2 के दो गाने रिलीज किये जा चुके हैं, जिस पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं| पुष्पा 2 की ऑफिशियल रिलीज डेट 15 अगस्त, 2024 थी, लेकिन पिछले कई दिनों से फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरें आ रही हैं। वहीं अब फिल्म की नयी रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आ गया है|

पुष्पा 2' पर बड़ी अपडेट, अल्लू अर्जुन का स्वैग देखने के लिए करना होगा 5  महीने और इंतजार, जानें नई रिलीज डेट - India TV Hindi

6 दिसंबर को होगी रिलीज 

पुष्पा 2 की शूटिंग पूरी न हो पाने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है| साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब 6 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने इसका ऐलान किया। सुकुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 1: द राइज” का सीक्वल है, जो दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी।

मेकर्स ने किया ऐलान 

सोमवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर पोस्ट में प्रोडक्शन बैनर माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया। स्टूडियो ने नए पोस्टर के साथ लिखा- “हमारा इरादा आपको बेस्ट देने का है। बड़े पर्दे पर यादगार अनुभव के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है। #’पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर 2024 को दुनियाभर में ग्रैंड रिलीज होगी। उनका राज अभूतपूर्व होगा। उनका राज अभूतपूर्व होगा।”

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म “पुष्पा: द राइज़” की बात करें तो ये फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर बेस्ड है। जो सिर्फ आंध्र प्रदेश के शेषचलम पहाड़ियों में उगती है| “पुष्पा 2: द रूल” को सुकुमार राइटिंग्स की मदद से माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म की डेट को पोस्टपोन करने के पीछे एक खास वजह है| दरअसल ‘पुष्पा 2’ पैन इंडिया रिलीज होगी, तो मेकर्स सभी भाषाओं में क्लैश से बचना चाहते हैं| इसी वजह से ऐसा फैसला लिया गया है| वहीं अगर दिसंबर में फिल्म रिलीज होती है तो पुष्पा के पास काफी समय होगा क्योंकि ज़्यादातर फ़िल्में संक्रांति के लिए शेड्यूल हैं|

यह भी पढ़ें – वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया वॉलीबॉल खेलती आई नजर, खिलाड़ियों ने बीच पर जमकर की मस्ती

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.