करूर भगदड़ मामले में बड़ा अपडेट, थलापति विजय को CBI ने भेजा समन

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार थलापति विजय हाल ही में एक्टिंग छोड़ने के अपने फैसले को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने राजनीति और जनता की सेवा के लिए फिल्मों को अलविदा कहने का ऐलान किया था, जो उनके फैंस के लिए बेहद भावुक पल साबित हुआ। लेकिन अब विजय एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार वजह है तमिलनाडु के करूर में हुई जानलेवा भगदड़।

CBI ने जारी किया समन

TVK (तमिलगा वेत्री कझगम) के संस्थापक थलापति विजय को करूर भगदड़ मामले में CBI ने समन जारी किया है। उन्हें 12 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। यह हादसा 27 सितंबर 2025 को करूर जिले के वेलुस्वामीपुरम में आयोजित TVK की एक राजनीतिक रैली के दौरान हुआ था। इस दर्दनाक भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

CBI जांच का हुआ था विरोध

इस मामले में पहले तमिलनाडु सरकार ने CBI जांच का विरोध किया था। राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की थी और कोर्ट में दलील दी थी कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, इसलिए SIT इस मामले की जांच के लिए पर्याप्त है। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जांच CBI को सौंप दी। अदालत ने इस हादसे को देश की अंतरात्मा को झकझोर देने वाला बताया था।

हादसे पर विजय ने जताया था शोक

करूर भगदड़ के बाद थलापति विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर गहरा दुख जताया था। उन्होंने लिखा था कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया है और वे इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
विजय ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की थी।

इस दर्दनाक हादसे में जिन 36 लोगों की मौत हुई, उनमें 8 बच्चे और 17 महिलाएं शामिल थीं। बताया जा रहा है कि कई घायलों की हालत उस वक्त गंभीर बनी हुई थी, जिससे यह हादसा और भी ज्यादा भयावह बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *