बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने पर मैथिली ठाकुर ने किया रिएक्ट, कहा – ‘अभी मुलाकात हुई…’

KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है. 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस बीच, राजनीति के गलियारों में एक नाम इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है — मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर.

चर्चा है कि मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बन सकती हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की, जिसके बाद से यह अटकलें और तेज हो गईं.

विनोद तावड़े ने मैथिली के साथ मुलाकात की तस्वीर अपने एक्स (X) अकाउंट पर भी साझा की थी. इस तस्वीर में तीनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे, और इसके बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगे कि क्या मैथिली अब सियासत के मंच पर कदम रखने जा रही हैं?

https://www.instagram.com/p/DPdNyzxCYOj/

मैथिली ने क्या कहा?

इन चर्चाओं के बीच मैथिली ठाकुर जबलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. जब उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हां, मैं विनोद तावड़े जी और नित्यानंद राय जी से मिली थी. हमने बिहार की स्थिति पर लंबी बातचीत की. फिलहाल चुनाव लड़ने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. देखते हैं आगे क्या होता है।”

कौन हैं मैथिली ठाकुर?

मैथिली ठाकुर बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और उन्होंने लोक संगीत के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी खास पहचान बनाई है. 2011 में उन्होंने टीवी शो ‘लिटिल चैंप्स’ से अपनी पहचान बनाई थी. वर्षों की मेहनत और सुरों की साधना से मैथिली आज भारत की प्रमुख लोकगायिकाओं में शुमार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी प्रतिभा की सराहना कर चुके हैं. पीएम मोदी ने उन्हें ‘सांस्कृतिक राजदूत पुरस्कार’ से सम्मानित किया था.