महेश बाबू–प्रियंका चोपड़ा की वाराणसी टीजर हुआ रिलीज, मेकर्स ने रिलीज डेट का भी किया ऐलान

KNEWS DESK – एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने जा रही और लंबे समय से SSMB29 नाम से पहचानी जा रही फिल्म का असली नाम आखिरकार सामने आ गया है। मेकर्स ने भव्य अंदाज़ में ऐलान किया कि फिल्म का नाम वाराणसी है। इसी के साथ फिल्म का टीज़र, महेश बाबू का इंटेंस फर्स्ट लुक और रिलीज डेट भी सार्वजनिक कर दी गई है। सोशल मीडिया पर अब बस इसी फिल्म की चर्चाएं हैं और फैंस इसे राजामौली की अगली ब्लॉकबस्टर बताने लगे हैं।

प्रियंका चोपड़ा 6 साल बाद कर रही हैं धमाकेदार कमबैक

‘वाराणसी’ प्रियंका चोपड़ा के लिए बेहद खास है क्योंकि वह 6 साल बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इसी फिल्म से वापसी कर रही हैं। आखिरी बार पीसी को 2019 में रिलीज़ हुई ‘द स्काई इज़ पिंक’ में देखा गया था।

हैदराबाद में आयोजित मेगा ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में फिल्म का टाइटल, टीज़र और रिलीज डेट का खुलासा किया गया। इस दौरान राजामौली के साथ प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन एक साथ मंच पर नज़र आए। ये तीनों कलाकार फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

जबरदस्त टीज़र

टीज़र में महेश बाबू का फर्स्ट लुक देखने लायक है, वह खून से लथपथ बैल पर सवार होकर आते हैं और स्क्रीन पर धांसू एंट्री मारते हैं। इसके बाद फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ रिवील किया जाता है।

https://www.instagram.com/p/DRFT9jLD72r/

फैंस इस अवतार को अब तक का महेश बाबू का सबसे रॉ और इंटेंस लुक बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीज़र के सीन और स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

कब रिलीज होगी ‘वाराणसी’?

मेकर्स ने फैंस को खुशखबरी देते हुए एलान किया है कि ‘वाराणसी’ जनवरी 2027 में संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी। राजामौली की फिल्मों की रिलीज़ अपने आप में एक इवेंट बन जाती है, और अब ‘वाराणसी’ भी उसी लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

पहले ही दिख चुके थे दो लुक

फिल्म के टाइटल रिवील से पहले मेकर्स दो बड़े लुक पोस्टर जारी कर चुके थे| पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक सबसे पहले आया था, जिसमें ‘SSMB29’ टैग इस्तेमाल हुआ। इसी से फैंस को लगा कि फिल्म का नाम यही होगा। इसके बाद प्रियंका चोपड़ा का लुक सामने आया, जहां वह पीली साड़ी में हाथों में गन थामे जबरदस्त अंदाज़ में दिखाई दीं। लेकिन टाइटल को लेकर सस्पेंस बनाए रखा गया और अब महेश बाबू के लुक के साथ फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ कन्फर्म कर दिया गया है।