राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में बढ़ी मुश्किलें!

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। इस बार मामला ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन जारी कर दिया है और उन्हें 27 फरवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का यह शो विवादों में आ गया है, क्योंकि इसमें आपत्तिजनक कंटेंट और भड़काऊ टिप्पणियों को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। शो के जज और कंटेस्टेंट्स की बोल्ड और विवादित टिप्पणियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं।

इस केस में पहले ही शो के मेकर्स, जज और कुछ गेस्ट्स को समन भेजा जा चुका है। अब राखी सावंत का नाम भी इसमें जुड़ गया है, क्योंकि वह इस शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं और उन्होंने शो के दौरान कई कंट्रोवर्शियल बातें भी कही थीं।

राखी सावंत को 27 फरवरी को बयान देने के लिए बुलाया गया है, लेकिन इससे पहले 24 फरवरी को मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। वहीं, शो के एक और जज कॉमेडियन समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा है, क्योंकि वह इस वक्त विदेश में हैं। हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनकी यह अपील ठुकरा दी है।

क्या राखी सावंत आएंगी पूछताछ के लिए?

राखी सावंत को लेकर अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वह 27 फरवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होंगी या नहीं। शो में उनकी मौजूदगी और बयानों को लेकर साइबर सेल की जांच जारी है। राखी ने इससे पहले शो और समय रैना का समर्थन भी किया था, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

About Post Author