KNEWS DESK – सोशल मीडिया की ताकत क्या होती है, ये हर बार साबित होता है। कभी एक वीडियो, एक फोटो या किसी की मुस्कान, किसी की आंखें… लोगों को रातों-रात स्टार बना देती हैं। ऐसी ही कहानी है मोनालिसा की, जिन्हें महाकुंभ में माला बेचते वक्त पहली बार नोटिस किया गया था। अपनी खूबसूरत आंखों और मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली मोनालिसा अब पूरी तरह से ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रख चुकी हैं।
‘सादगी’ से मोनालिसा की नई शुरुआत
मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ हाल ही में रिलीज हुआ है और इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में उनके साथ उत्कर्ष सिंह भी नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में मोनालिसा को सफेद लहंगे में दिखाया गया है, जिसमें उनकी मासूमियत और आंखों की चमक दिल चुरा लेती है।
गाने की मेकिंग से लेकर मोनालिसा की परफॉर्मेंस तक, सब कुछ बेहद प्रोफेशनल नजर आता है। शायद यही वजह है कि फैन्स को ये बिलकुल भी नहीं लग रहा कि ये उनका डेब्यू प्रोजेक्ट है।
फैन्स हुए मोनालिसा के कायल
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मोनालिसा छा गईं। कमेंट सेक्शन तारीफों से भरा पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही खूबसूरत और खुशकिस्मत लड़की है ये।” वहीं कई लोगों ने खास तौर पर उनकी आंखों की जादूगरी की तारीफ की है। वीडियो में उनकी अदाएं और कैमरे के साथ उनकी सहजता देख हर कोई हैरान है।
‘सादगी’ अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लगातार व्यूज़ बढ़ते जा रहे हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर पर भी इस गाने की खूब चर्चा हो रही है। कई यूजर्स ने इसे “साल का सबसे प्यारा गाना” बताया है। मोनालिसा और उत्कर्ष की जोड़ी को भी काफी सराहा जा रहा है।
बड़े पर्दे पर दिख सकती हैं मोनालिसा?
‘सादगी’ की सफलता के बाद अब इंडस्ट्री के कई लोगों की नजर मोनालिसा पर टिक गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही किसी वेब सीरीज़ या फिल्म में काम करने का मौका मिल सकता है। फैन्स तो अभी से बड़े पर्दे पर मोनालिसा को देखने का सपना देखने लगे हैं।
मोनालिसा को महाकुंभ के दौरान एक माला विक्रेता के रूप में देखा गया था। उस समय उनके बोलती आंखों और प्यारी मुस्कान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया था। कुछ ही दिनों में वो वायरल गर्ल बन गईं और अब वो म्यूजिक वीडियो में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं।