KNEWS DESK – बॉलीवुड की स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी सिंगल लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद वो अक्सर फिटनेस, फैशन और सेल्फ-लव को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मलाइका की ज़िंदगी में फिर से प्यार दस्तक देने वाला है — और वो भी पूरे ‘दस में से दस नंबर’ के साथ। यह दावा किया है एक जाने-माने न्यूमेरोलॉजिस्ट ने, जिनसे खुद मलाइका ने मुलाकात की थी।
न्यूमेरोलॉजिस्ट से खास मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचीं थीं, जहां उनकी मुलाकात न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविंद से हुई। बातचीत के दौरान मलाइका ने उनसे सीधे-सीधे पूछ लिया, “2025 में मेरी लव लाइफ कैसी रहेगी?” इस सवाल पर न्यूमेरोलॉजिस्ट ने जवाब दिया, “अगर मैं एकदम सही हूं, तो आपकी लव लाइफ 2025 में बिल्कुल दस में से दस नंबर की होगी।”
यह सुनकर मलाइका के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “चलो, अच्छी बात है! मैं हमेशा इन मामलों में काफी व्यावहारिक रही हूं। टैरो या न्यूमेरोलॉजी जैसी चीजों पर अकेले कभी भरोसा नहीं किया, लेकिन आज लगता है ये मुलाकात एक इत्तेफाक नहीं, एक संकेत थी।”
स्पेलिंग और घर बदलने की सलाह
न्यूमेरोलॉजिस्ट ने मलाइका को यह भी सुझाव दिया कि अगर वह अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करें और जल्द ही अपना घर बदलें, तो उनकी लव लाइफ और भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से पॉजिटिव एनर्जी आएगी और मलाइका के जीवन में एक नया, मजबूत और स्थायी रिश्ता शुरू हो सकता है।
मलाइका अरोड़ा का नाम लंबे वक्त तक अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा रहा। दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि, 2024 में इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं। मलाइका ने कभी इस रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन अर्जुन कपूर ने अपने सिंगल होने की पुष्टि कर दी थी।