ले बेटा… ‘किरिश’ का गाना सुनेगा! भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का ‘दिल ना दिया’ रीक्रिएशन यूट्यूब पर छाया

KNEWS DESK – आज के दौर में सोशल मीडिया पर किसी को भी वायरल बनाने में इंस्टाग्राम की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है। इन दिनों एक शख्स धूम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डायलॉग बोलता है— “ले बेटा कृष का गाना सुनेगा”। इस लाइन पर लोगों ने ढेरों मीम्स बनाए और अब इसी वायरल ट्रेंड का फायदा उठाते हुए भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया गाना इंटरनेट पर छा गया है।

रिलीज होते ही ट्रेंड में आया ‘दिल ना दिया’

भोजपुरी सुपरस्टार अंकुश राजा का हिंदी सॉन्ग ‘दिल ना दिया’ टी-सीरीज भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा। महज 4 दिनों में 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ यह गाना जबरदस्त चर्चा में है। खास बात यह है कि अंकुश राजा ने इस गाने को पॉप और रीमिक्स स्टाइल में पेश किया है, जो युवाओं को खूब पसंद आ रहा है।

‘दिल ना दिया’ फिलहाल यूट्यूब के ट्रेंडिंग चार्ट में 23वें नंबर पर बना हुआ है। गाने को अंकुश राजा के साथ राजनंदिनी सिंह ने अपनी आवाज दी है। वीडियो में अंकुश राजा और दृष्टिशा की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है। गाने का म्यूजिक राजेश रोशन और विक्की वॉक्स ने दिया है, जबकि इसके बोल विजय अकेला और प्रकाश बारुद ने लिखे हैं। डायरेक्शन की कमान छोटू लोहार ने संभाली है।

ऋतिक रोशन की फिल्म से है कनेक्शन

गौरतलब है कि ‘दिल ना दिया’ सॉन्ग पहली बार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ (2006) में देखने को मिला था। फिल्म में ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा, रेखा और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिकाओं में थे। अब करीब दो दशक बाद इस गाने का नया अवतार सोशल मीडिया पर फिर से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *