कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान के चेहरे पर लौटा नूर, एक्ट्रेस का बढ़ा कॉन्फिडेंस

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने बीते कुछ समय में अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर देखा है। ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने हिम्मत और हौसले की मिसाल पेश की। जब उन्हें अपनी बीमारी का पता चला, तो यह खबर उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं थी। लेकिन हिना ने इस मुश्किल घड़ी में खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और पूरी ताकत से इस जंग को लड़ा।

चेहरे पर लौटा नूर, फैंस के लिए खुशखबरी

कीमोथेरेपी के कारण हिना को अपने खूबसूरत बालों को खोना पड़ा। उनके सिर के बालों के साथ-साथ उनकी आईलैशेज और आइब्रो तक झड़ गईं। करीब 15 हफ्ते पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दिखाया कि उनकी पलकों पर सिर्फ एक आईलैश बची है। यह उनके लिए उम्मीद की एक किरण थी, जिससे वह आगे बढ़ने की प्रेरणा ले रही थीं। उनकी यह पोस्ट देखकर फैंस भावुक हो गए थे और उनके लिए दुआएं मांगने लगे थे।

अब हिना खान धीरे-धीरे रिकवरी के रास्ते पर हैं। उनका इलाज अच्छी तरह चल रहा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि उनके चेहरे की रौनक वापस लौट रही है। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस और खुशी साफ नजर आ रही है।

हिना ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी नई उग रही आईलैश और आइब्रो को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी आंखों की चमक और चेहरे पर आई मुस्कान ने उनके फैंस को राहत दी है। कैंसर के दर्द से लड़ने के बाद उनकी आंखों में अब नई उम्मीद झलक रही है।

Hina Khan

फैंस ने भेजी शुभकामनाएं

जैसे ही हिना का यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। एक फैन ने कमेंट किया कि “आपकी जीत हमारी खुशी है, हिना! जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाइए।” वहीं एक ने लिखा कि  “आपकी हिम्मत हमें सिखाती है कि कोई भी मुश्किल हौसले से जीती जा सकती है!”

About Post Author