KNEWS DESK – टीवी के सबसे अनोखे और मनोरंजक शोज़ में से एक ‘लाफ्टर शेफ्स’ जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने वाला है। दर्शकों का पसंदीदा यह शो, जिसमें कॉमेडी और कुकिंग का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है, इस बार और भी धमाकेदार होने वाला है। मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो जारी किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
प्रोमो ने बढ़ाई उत्सुकता
कलर्स टीवी पर जारी किए गए प्रोमो में शो के कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई गई है। फैंस के चहेते सेलेब्स इस बार शो में अपनी कुकिंग स्किल्स और ह्यूमर का जलवा दिखाते नजर आएंगे। प्रोमो के मुताबिक, भारती सिंह एक बार फिर से शो को होस्ट करेंगी और उनकी मस्ती से शो में एंटरटेनमेंट का डोज़ डबल हो जाएगा।
मन्नारा चोपड़ा बनीं पहली कंफर्म कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में भारती सिंह ने घोषणा की थी कि मन्नारा चोपड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। मन्नारा के इस शो का हिस्सा बनने से फैंस काफी खुश हैं और उनकी कुकिंग और कॉमिक टाइमिंग देखने के लिए उत्साहित हैं।
https://x.com/ColorsTV/status/1873065490891030839
सेलेब्स की लिस्ट में रुबीना दिलैक और एल्विश यादव का नाम भी शामिल
प्रोमो वीडियो में रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य को मस्ती करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी इस सीजन में अपनी कुकिंग का हुनर दिखाएंगे। एल्विश की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उनके शामिल होने से शो की टीआरपी में इजाफा होने की उम्मीद है।
https://x.com/ColorsTV/status/1873057376213057568
अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की जोड़ी चर्चा में
शो के एक अन्य प्रोमो में बिग बॉस 17 के दो चर्चित कंटेस्टेंट्स अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल को साथ में कुकिंग करते हुए दिखाया गया। बिग बॉस 17 में इन दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, यहां तक कि नेशनल टीवी पर अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ भी जड़ दिया था। ऐसे में इनकी केमिस्ट्री इस बार हंसी और मस्ती का नया एंगल लेकर आएगी।
https://x.com/ColorsTV/status/1873064540386279627
भारती सिंह का धमाकेदार कमबैक
भारती सिंह, जो पहले सीजन में भी शो की होस्ट थीं, इस बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और फन-लविंग पर्सनालिटी शो को और मजेदार बनाएगी।
क्या है शो का फॉर्मेट?
‘लाफ्टर शेफ्स’ का फॉर्मेट बेहद दिलचस्प है। इसमें सेलेब्स को कुकिंग करते हुए कॉमिक टास्क करने होते हैं। हर एपिसोड में नए चैलेंजेस और गेस्ट्स आते हैं, जो शो को और भी मजेदार बना देते हैं।
कब शुरू होगा सीजन 2?
मेकर्स ने फिलहाल शो की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देगा।