‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में लगेगा मस्ती का नया तड़का, नई कास्ट और फ्रेश जोड़ियों के साथ लौट रहा शो

KNEWS DESK – टीवी का सबसे एंटरटेनिंग रियलिटी कॉमेडी-कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट आया है। शो का तीसरा सीजन जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है और मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। पहले दो सीजन्स की जबरदस्त सफलता के बाद अब ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में और ज्यादा मस्ती, जोक्स और कुकिंग का डबल तड़का देखने को मिलेगा।

सीजन 3 में पुराने चेहरों के साथ नई जोड़ियां

इस बार शो में पुराने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के साथ कई नए सेलिब्रिटीज की एंट्री होने जा रही है। पुराने चेहरों में अली गोनी, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव और समर्थ जुरेल एक बार फिर अपनी मस्ती और कुकिंग स्किल्स से माहौल जमाने को तैयार हैं।

वहीं, इस बार शो में कुछ नए चेहरों की एंट्री ने एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, ईशा मालवीय और विवियन डीसेना पहली बार ‘लाफ्टर शेफ्स’ के किचन में नजर आने वाले हैं।

https://www.instagram.com/reels/DQHgIZskmtR/

शो की दिलचस्प जोड़ियां

इस सीजन की जोड़ियों की बात करें तो लाइनअप बेहद मजेदार है—

  • एल्विश यादव – विवियन डीसेना
  • ईशा सिंह – ईशा मालवीय
  • तेजस्वी प्रकाश – करण कुंद्रा
  • देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी
  • कृष्णा अभिषेक – कश्मीरा शाह
  • अली गोनी – जन्नत जुबैर
  • अभिषेक कुमार – समर्थ जुरेल

हर जोड़ी अपनी अनोखी केमिस्ट्री और ह्यूमर से कुकिंग स्टेज पर धूम मचाने को तैयार है।

कब और कहां देख सकेंगे शो?

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को एक बार फिर फैंस के फेवरेट जोड़ी भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो कलर्स टीवी पर ‘पति पत्नी और पंगा’ के खत्म होने के बाद टेलीकास्ट होगा। जहां ‘पति पत्नी और पंगा’ का आखिरी एपिसोड 16 नवंबर को आएगा, वहीं ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की शुरुआत 22 नवंबर से होने की संभावना है।