‘लाफ्टर शेफ्स 3’ आज से हुआ शुरू, दो टीमों के बीच दिखेगी तगड़ी कुकिंग जंग!

KNEWS DESK – कलर्स टीवी का मशहूर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ आज यानी 22 नवंबर से धमाकेदार वापसी कर रहा है। पहले दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स इस बार कई बड़े बदलावों के साथ तीसरा सीजन लेकर आए हैं। शो की कास्ट भी इस बार पहले से काफी अलग है—कुछ पुराने चेहरे लौट रहे हैं, तो वहीं कई नए टीवी स्टार्स इस बार किचन में कॉमेडी और कुकिंग का नया तड़का लगाएंगे।

इस बार क्या नया देखने को मिलेगा?

शो की टीम ने शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कॉमेडियन और कंटेस्टेंट कृष्णा अभिषेक ने शो के नए वर्जन पर खुलकर बात की। कृष्णा ने बताया कि इस बार शो में कुछ बदलाव किए गए हैं, हालांकि हंसी, मस्ती और एंटरटेनमेंट पहले की तरह बरकरार रहेंगे। उन्होंने कहा, “ऑडियंस को इस बार भी भरपूर एंटरटेनमेंट मिलेगा। बदलाव हुए हैं, लेकिन मज़ा बिल्कुल कम नहीं होगा।”

https://www.instagram.com/reels/DQhYlD_DP_5/

इस बार जोड़ियां नहीं, टीमों में होगा मुकाबला

कृष्णा ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि इस सीजन में पहले की तरह दो लोगों की जोड़ियों में नहीं, बल्कि टीम्स में कुकिंग का मुकाबला होगा। कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया है टीम छुरी और टीम कांटा।

टीम ‘छुरी’

  • अली गोनी
  • कृष्णा अभिषेक
  • जन्नत जुबेर
  • अभिषेक कुमार
  • समर्थ जुरैल
  • कश्मीरा शाह

टीम ‘कांटा’

  • विवियन डीसेना
  • ईशा माल्वीय
  • ईशा सिंह
  • एल्विश यादव
  • करण कुंद्रा
  • तेजस्वी प्रकाश
  • गुरमीत चौधरी
  • देबिना बनर्जी

दोनों टीमों के बीच मज़ेदार कुकिंग टास्क, हंसी-ठिठोली और तगड़ी कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।

कब और कहां देखें?

शो का पहला एपिसोड 22 नवंबर रात 9 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट और डिजिटल दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे

पहले भी अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबेर, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, कश्मीरा शाह, एल्विश यादव और करण कुंद्रा शो का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार इनका साथ देने ईशा माल्वीय, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी पहुंचे हैं।

पहले सीजन की तरह ही शेफ हरपाल सिंह सोखी इस बार भी कंटेस्टेंट्स को कुकिंग टास्क देंगे शो को एक बार फिर भारती सिंह होस्ट कर रही हैं