पाकिस्तान में लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के गानों पर बैन, एफएम रेडियो स्टेशनों को मिला निर्देश

KNEWS DESK-  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक विवादास्पद और प्रतीकात्मक कदम उठाते हुए भारतीय बॉलीवुड गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले के तहत अब लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार जैसे दिग्गज गायकों के गाने भी पाकिस्तान के एफएम रेडियो स्टेशनों पर नहीं बजाए जाएंगे।

पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने इस प्रतिबंध को लेकर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक “राष्ट्रवादी कदम” करार दिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।

भारत ने हाल ही में पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों, यूट्यूब चैनलों और कई पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय सांस्कृतिक सामग्रियों पर निशाना साधा है। यह कदम दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और मीडिया एक्सचेंज को और कमजोर करता दिखाई दे रहा है।

पाकिस्तान में दशकों से भारतीय संगीत, खासकर 60s, 70s और 80s के गाने बेहद लोकप्रिय रहे हैं। लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी और किशोर कुमार जैसे कलाकारों की आवाज़ पाकिस्तान के आम रेडियो श्रोताओं के दिलों में बसी हुई है। लेकिन अब सरकार के इस आदेश के बाद, एफएम रेडियो स्टेशन इन गीतों का प्रसारण नहीं कर पाएंगे।

यह फैसला न केवल राजनीतिक तनाव का प्रतीक है, बल्कि भारत और पाकिस्तान के आम नागरिकों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव पर भी सीधा प्रभाव डालता है। दोनों देशों के संगीत प्रेमियों के लिए यह एक भावनात्मक झटका है, जो कला को सीमाओं से परे मानते रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  पहलगाम आतंकी हमले की साजिश से उठा पर्दा, आतंकियों के ठिकानों का हुआ खुलासा