KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक, कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से रिलेशनशिप की खबरों में छाए इस कपल का अब ब्रेकअप हो चुका है। खुद कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की कि अब वो और शिवांगी साथ नहीं हैं।
रिश्ते का हुआ था ऑफिशियल ऐलान
कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की नजदीकियां टीवी शो “बारिश के बादल” के सेट से शुरू हुई थीं। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और जल्द ही दोनों की थाईलैंड वेकेशन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। फैंस ने इन्हें टीवी का नया रियल कपल मान लिया था।

बाद में कुशाल ने इंटरव्यू और पोस्ट्स के ज़रिए शिवांगी के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उन्हें शादी के लिए लड़की मिल चुकी है, जिससे शादी के कयास और तेज हो गए थे। लेकिन शिवांगी की ओर से कभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
अब हुआ अलगाव का खुलासा
कुशाल टंडन ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, “उन सभी लोगों के लिए जिन्हें मैं प्यार करता हूं, बस ये कहना चाहता हूं — मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं। हमें अलग हुए 5 महीने हो चुके हैं।” हालांकि, ये पोस्ट कुछ समय बाद डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक फैंस के बीच ब्रेकअप की खबर आग की तरह फैल चुकी थी।
सोशल मीडिया पर भी दिखा असर
ब्रेकअप की पुष्टि के बाद एक और बड़ा संकेत सामने आया — कुशाल और शिवांगी अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं। साथ ही, दोनों ने एक-दूसरे के साथ की पुरानी तस्वीरें भी हटा दी हैं या आर्काइव कर दी हैं।
शिवांगी के बर्थडे (मई में) पर कुशाल द्वारा पोस्ट किए गए विश ने फैंस को भ्रम में डाल दिया था, क्योंकि अब यह साफ हो चुका है कि तब तक दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका था।
ब्रेकअप के बाद उठे सवाल
ब्रेकअप के इस ऐलान के बाद फैंस के मन में तीन अहम सवाल उठ रहे हैं| आखिर क्या था ब्रेकअप का कारण? अगर 5 महीने पहले ही ब्रेकअप हो चुका था, तो शिवांगी के बर्थडे पर पोस्ट क्यों किया गया? कुशाल ने ब्रेकअप का पोस्ट क्यों डिलीट कर दिया? इन सवालों के जवाब फिलहाल अधूरे हैं, क्योंकि ना ही कुशाल और ना ही शिवांगी ने इस पर आगे कुछ कहा है।