बिग बॉस 19 के घर में दिखा कुनिका का बॉसी अंदाज, कंटेस्टेंट्स को आई ‘मम्मी वाइब्स’

KNEWS DESK – कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही दर्शकों के लिए मसाला और ड्रामा लेकर आया है। पहले ही एपिसोड से घर के माहौल में तकरार और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी साफ झलकने लगी हैं। इस सीजन में एक कंटेस्टेंट हैं, जो आते ही घर पर हुकूमत करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं – और वो हैं कुनिका सदानंद।

घर में दिखा कुनिका का बॉसी अंदाज

स्टेज पर एंट्री करते ही कुनिका सदानंद ने बता दिया था कि उनका अंदाज बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग और धाकड़ होने वाला है। शो के पहले ही दिन वह घरवालों पर हावी होती दिखीं। सुबह उठते ही उन्होंने किचन की कमान संभाल ली। कभी किसी को डांट लगाई, तो कभी खुद ही नए रूल्स सेट कर दिए। इतना ही नहीं, कांफ्रेंस रूम से लेकर बेडरूम तक पर भी उन्होंने कंट्रोल जमाने की कोशिश की।

कंटेस्टेंट्स को आई ‘मम्मी वाइब्स’

किचन ड्यूटी करते वक्त कुनिका की झल्लाहट और सख्ती घरवालों को खटकने लगी। कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो यहां तक कह दिया कि कुनिका सदानंद उन्हें “मम्मी वाइब्स” देती हैं। वो हर काम को अपने तरीके से कराना चाहती हैं और छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाती हैं। जहां कुछ लोग उनके इस रवैये को जिम्मेदार मान रहे हैं, वहीं बाकी घरवालों को ये सब बहुत बॉसी लग रहा है।

पहले दिन ही बने दुश्मन

कुनिका सदानंद के तेवर देखकर कई कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ खड़े हो गए। बसीर अली, जीशान कादरी, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट पहले ही दिन कुनिका के बर्ताव से परेशान नजर आए। बसीर ने तो उनसे खुलकर बहस की और साफ कहा कि वो उनकी बात नहीं मानने वाले। वहीं, तान्या मित्तल ने भी कई बार उन्हें बीच में रोकने की कोशिश की।

पहले एपिसोड से ही ये साफ हो गया है कि कुनिका सदानंद इस सीजन की सबसे स्ट्रॉन्ग और विवादित कंटेस्टेंट्स में से एक हो सकती हैं। उनका बॉसी और झगड़ालू अंदाज घरवालों को परेशान कर रहा है, लेकिन यही रवैया उन्हें शो में लंबे समय तक टिकने और सुर्खियों में बने रहने में मदद कर सकता है।