‘बिग बॉस 19’ में ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस की एंट्री, जानें कंफर्म लिस्ट में कौन-कौन शामिल

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने प्रीमियर की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि अगस्त में यह शो टेलीकास्ट होने वाला है। इस बीच, कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आने लगे हैं जिन्हें बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है।

नई स्टार कास्ट की घोषणा

पिछले कुछ दिनों में बतौर खास अपडेट सामने आया है कि ‘कुंडली भाग्य’ की पॉपुलर जोड़ी में से एक, धीरज धूपर के साथ-साथ उनकी साथी के रूप में अब उस शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को भी अप्रोच किया गया है। श्रद्धा आर्या, जिन्होंने कुंडली भाग्य में प्रीता अरोड़ा के रूप में अपनी पहचान बनाई थी, फैंस के बीच अपनी अदाकारी और दमदार उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में जुड़वा बच्चों की माँ बनी होने के बाद, इस नए ऑफर पर वह विचार कर रही हैं।

मेकर्स का बड़ा ऑफर

मेकर्स ने इस स्टार कास्ट को लेकर काफी मोटी फीस ऑफर की है। श्रद्धा आर्या के अप्रोच होने के बाद, धीरज धूपर का नाम भी दोबारा चर्चा में आया है। पिछले साल बिग बॉस 18 के लिए उनसे अपरोच की गई थी, लेकिन कार्य प्रतिबद्धताओं के कारण वह हिस्सा नहीं ले सके थे। अब, मेकर्स उम्मीद जताते हैं कि इस सीजन में धीरज भी अपने फैंस के प्यार के बीच वापस आ सकते हैं।

कंफर्म लिस्ट में और नाम

बिग बॉस 19 के लिए अब तक कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है। कंफर्म लिस्ट में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के अलावा, धनश्री वर्मा, सिंगर श्रीराम चंद्रा, हुनर हाली और अपूर्वा मुखीजा जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि फिलहाल इन सभी सेलिब्रिटीज की ऑफिशियल पुष्टि बाकी है, लेकिन इन नामों से ही शो की स्टार पावर का अंदाजा लगाया जा सकता है।