KNEWS DESK – टीवी से लेकर बॉलीवुड और अब ओटीटी तक अपनी मजबूत पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कृतिका कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी पर्सनल लाइफ। लंबे समय तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने के बाद कृतिका ने आखिरकार अपने लव-लाइफ का खुलासा कर दिया है।
कृतिका–गौरव ने तस्वीरों से किया प्यार का इज़हार
कृतिका कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर और पॉपुलर क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर के साथ तस्वीरें शेयर कीं। दोनों एक ब्रेकफास्ट टेबल पर एक-दूसरे की तस्वीरें क्लिक करते दिखाई दे रहे हैं, जो साफ बताता है कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर अब ओपन हो चुके हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच की सहजता और कंफर्ट लेवल फैंस को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही दोनों ने एक-दूसरे के निकनेम भी शेयर किए, जिससे सोशल मीडिया पर कपल की बॉन्डिंग और भी जाहिर हो गई।
ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ीं कृतिका
टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में कृतिका और करण कुंद्रा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन भी हिट रही थी। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, मगर बाद में अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद कृतिका ने खुद को पूरी तरह अपने करियर में झोंक दिया और एक्टिंग में एक नया मुकाम हासिल किया।
https://www.instagram.com/p/DSElL-YDICL/?
अब कृतिका ने एक नए रिश्ते की शुरुआत कर ली है, और फैंस उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएँ दे रहे हैं।
कौन हैं गौरव कपूर?
गौरव कपूर सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं। क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट्स की होस्टिंग और कॉमेंट्री| फिल्मों में काम: आग, वेडनेस डे, काई पो चे, बैड लक गोविंद| एक्टिंग की तुलना में क्रिकेट होस्टिंग में रहा बड़ा नाम| गौरव का फिल्मी करियर भले धीमा रहा, लेकिन क्रिकेट से जुड़ा उनका काम उन्हें लगातार लाइमलाइट में रखता है। अब माना जा रहा है कि कृतिका भी कई मौकों पर क्रिकेटिंग इवेंट्स में नजर आ सकती हैं।
उम्र का फासला भी नहीं बना दीवार
कृतिका की उम्र 37 साल है, जबकि गौरव कपूर 44 साल के हैं। दोनों के बीच उम्र का सात साल का अंतर है, लेकिन फैंस की नजर में दोनों की कैमिस्ट्री इतनी खूबसूरत है कि उम्र का फर्क बिल्कुल मायने नहीं रखता। सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और हर तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ मिल रही हैं।