कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने रचाई शादी, सिंगर स्टेबिन बेन संग की ड्रीमी क्रिश्चियन वेडिंग

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के परिवार में खुशियों ने दस्तक दे दी है। कृति की छोटी बहन नूपुर सेनन शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। नूपुर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन वेडिंग की है। कपल की शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस लगातार नवविवाहित जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं।

क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान नूपुर सेनन व्हाइट गाउन में दुल्हन बनीं और बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं स्टेबिन बेन व्हाइट और क्रीम कलर के एलिगेंट सूट में दूल्हा बने दिखे। शादी की तस्वीरों में नूपुर-स्टेबिन के पीछे कृति सेनन के माता-पिता भी नजर आए, जिनके चेहरों की मुस्कान इस खास मौके की खुशी बयां कर रही थी।

वायरल वीडियो में स्टेबिन बेन शैम्पेन खोलते दिखाई दे रहे हैं, जबकि सामने थ्री-टियर वेडिंग केक रखा है। बैकग्राउंड में इंग्लिश सॉन्ग ‘Congratulations & Celebrations’ बज रहा है। व्हाइट वेडिंग में नूपुर और स्टेबिन की जोड़ी किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रही, जिसे देखकर फैंस भी कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने शनिवार को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की। यह सेरेमनी काफी इंटीमेट रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। शादी के बाद शाम को एक ग्लैमरस कॉकटेल पार्टी भी रखी गई, जहां सभी ने मिलकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया।

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नूपुर और स्टेबिन आज यानी 11 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी करेंगे। दोनों ने एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हुए क्रिश्चियन और हिंदू, दोनों परंपराओं से शादी करने का फैसला लिया है।

शादी से पहले कपल के हल्दी और संगीत के फंक्शन भी आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों में कृति सेनन ने जमकर धमाल मचाया। संगीत सेरेमनी में कृति हिंदी और भोजपुरी गानों पर झूमती नजर आईं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। वहीं नूपुर और स्टेबिन ने भी एक-दूसरे के साथ कई रोमांटिक गानों पर डांस कर माहौल को और खास बना दिया।

गौरतलब है कि 3 जनवरी को स्टेबिन बेन ने नूपुर सेनन को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने घुटनों पर बैठकर नूपुर को रिंग पहनाई थी। अब यह खूबसूरत लव स्टोरी शादी के मुकाम तक पहुंच चुकी है। उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में चल रहा यह रॉयल वेडिंग सेलिब्रेशन किसी सपने से कम नहीं लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *