कृष्णा अभिषेक ने सलमान खान को दी शादी की नसीहत, कहा – ‘कब तक शेरा के साथ बिताओगे जिंदगी?’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपनी कुंवारेपन को लेकर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह बना है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का धमाकेदार प्रोमो। नेटफ्लिक्स पर आज से शुरू हो रहे इस शो के तीसरे सीज़न के पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आएंगे। प्रोमो में कृष्णा अभिषेक का मज़ेदार अंदाज़ और सलमान को शादी के लिए मनाने की कोशिशें, सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

प्रोमो में कृष्णा हमेशा की तरह एक महिला के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने सलमान खान की शादी को लेकर चुटकी ली। जब कपिल शर्मा ने कहा कि “सलमान का शादी का कोई मूड नहीं है”, तो कृष्णा तपाक से बोले, “क्या बात कर रहे हो? बहुत मूड है। मैं जानती हूं, टाइगर अभी जिंदा है।” इस पर सलमान हंसते हुए जवाब देते हैं,  “है तो सही, लेकिन आपके लिए नहीं।”

“कब तक शेरा के साथ बिताओगे जिंदगी?”

इसके बाद कृष्णा ने हंसी का माहौल और गर्म कर दिया जब उन्होंने कहा, “कब तक शेरा के साथ अपनी जिंदगी बिताओगे? जिंदगी में एक शेरनी भी होनी चाहिए।” सलमान ये सुनते ही अपनी हंसी नहीं रोक पाते और शो के दर्शक भी ठहाके लगाने लगते हैं। कृष्णा ने आगे कहा, “बीवी जो होती है, वो शेरनी होती है। एक बार मेरी सलमान जी से शादी हो गई न, तो इनके जितने दोस्त हैं जो इन्हें बिगाड़ते हैं, सबसे पहले उनका आना बंद करूंगी।”

इसके बाद उन्होंने नदीम कुरैशी, सलमान के करीबी दोस्त, की ओर इशारा किया और माहौल और भी मज़ेदार बना दिया।

सलमान के फैंस बोले

भाईजान की शादी को लेकर दर्शकों के बीच हमेशा से जिज्ञासा रही है। कई बार सलमान खुद भी मज़ाक में इस टॉपिक पर बात कर चुके हैं, लेकिन शादी का फैसला आज तक अधूरा ही है।

इस मजेदार एपिसोड का प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, “भाईजान को अब तो शादी कर ही लेनी चाहिए,” तो किसी ने कहा, “शेरनी के लिए टाइगर अभी भी तैयार नहीं है।”

21 जून की रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर इस एपिसोड के साथ कपिल शर्मा का शो नए सीज़न की शुरुआत कर रहा है। शो में सलमान खान की मौजूदगी और कृष्णा की कॉमेडी ने पहले ही फैंस के बीच उत्साह भर दिया है।