मुनव्वर फारुकी पर कोंकण समुदाय का विरोध, माफी मांगने को मजबूर हुए यूट्यूबर, जानें पूरा मामला

KNEWS DESK- कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपने जोक्स और विवादों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में, महाराष्ट्र के कोंकण समुदाय के खिलाफ की गई उनकी एक टिप्पणी ने बड़ा विवाद पैदा कर दिया है| इस विवाद के बाद मुनव्वर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है|

कोंकण समुदाय के खिलाफ दिया विवादित बयान

मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में एक शो के दौरान महाराष्ट्र के कोंकण समुदाय पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने अपशब्द का प्रयोग किया| इस टिप्पणी में उन्होंने कहा था कि कोंकण समुदाय के लोग (अपशब्द ) बनाते हैं| इस टिप्पणी को लेकर कोंकण समुदाय के लोग नाराज हो गए और उन्होंने फारुकी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया|

विवाद का बढ़ना और धमकियां

कोंकण समुदाय के नेताओं ने मुनव्वर को चेतावनी दी कि वह जल्द से जल्द माफी मांगें, वरना उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे| शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के नेता, विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान सरवरणकर ने इस विवाद पर ट्वीट कर कहा कि अगर मुनव्वर फारुकी ने माफी नहीं मांगी, तो उन्हें हर जगह देखा जाएगा और उनकी पिटाई की जाएगी| पिटाई करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई|

बीजेपी नेताओं का विरोध

बीजेपी नेता नितेश राणे ने भी इस विवाद पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुनव्वर फारुकी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान भेजने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और कोंकण समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए उन्हें कठोर सजा दी जाएगी|

मुनव्वर फारुकी ने मांगी माफी

इस विवाद के बाद मुनव्वर फारुकी ने एक वीडियो जारी कर कोंकण समुदाय से माफी मांगी| उन्होंने कहा, कुछ वक्त पहले एक शो में क्राउड वर्क के दौरान कोंकण समुदाय पर टिप्पणी की थी, जिसे गलत समझा गया| मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था| मेरा काम हंसाना है और मैं नहीं चाहता कि किसी का दिल दुखे| मैं दिल से माफी मांगता हूं|

About Post Author