कोहली ने किया ‘VIRAT’ लाइक, एक्ट्रेस अवनीत कौर के लगभग 2 मिलियन फॉलोअर्स बढ़े

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली का एक ‘अनजाने’ में किया गया इंस्टाग्राम लाइक इन दिनों इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है। यह लाइक टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर की एक पोस्ट पर हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों और रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई।

हालांकि विराट कोहली ने इस पर तुरंत सफाई दी कि यह लाइक जानबूझकर नहीं किया गया था, फिर भी लोगों ने इस एक ‘क्लिक’ को ट्रेंडिंग टॉपिक बना डाला। दिलचस्प बात यह रही कि इस पूरी घटना का सबसे बड़ा फायदा अवनीत कौर को हुआ — उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में रातों-रात जबरदस्त उछाल देखा गया।

वायरल होते ही कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था। ऐसा लगता है कि ये एल्गोरिदम की वजह से हुआ है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था।” इस ईमानदार स्पष्टीकरण के बावजूद सोशल मीडिया यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट खोजना शुरू कर दिया जिसमें कोहली का लाइक दिखाई दे। ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस घटना से जुड़ी मीम्स और चर्चाएं ट्रेंड करने लगीं।

विराट कोहली के इस अनजाने लाइक से अवनीत कौर को तगड़ा सोशल मीडिया बूस्ट मिला। घटना से पहले उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या करीब 30 मिलियन थी, जो अब बढ़कर 31.8 मिलियन हो चुकी है। यानी करीब 1.8 मिलियन (18 लाख) नए फॉलोअर्स सिर्फ एक दिन में जुड़ गए। इस पर अवनीत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके फैंस इसे उनके करियर के लिए एक “सोशल मीडिया माइलस्टोन” मान रहे हैं।

विराट कोहली भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों की सूची में 16वें स्थान पर हैं। भारत में उन्हें न सिर्फ क्रिकेट का सुपरस्टार बल्कि एक यूथ आइकन और डिजिटल रोल मॉडल माना जाता है। यह घटना इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि आज के डिजिटल युग में एक बड़ी हस्ती की छोटी-सी सोशल मीडिया गतिविधि भी कितनी बड़ी लहर पैदा कर सकती है। एक ‘लाइक’ से लोगों की सोच, नजरें और यहां तक कि किसी की फॉलोअर्स की संख्या भी बदल सकती है।

ये भी पढ़ें-   अब पहले वाली बात नहीं…पंजाब सरकार ने हरियाणा को पानी देने से किया साफ इनकार