knews desk, ‘शॉर्क टैंक इंडिया’ सीजन 1 का अहम हिस्सा रहे ‘भारत पे’ के को फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर आए दिन ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। मगर इस समय अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वो बता रहे है कि किस तरह मौनी रॉय के चक्कर में उनकी डेट ख़राब हो गयी थी|
बता दें कि हाल ही में अशनीर ग्रोवर अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल से मिले। इस दौरान दोनों ने कई सारी मजेदार बातें की थी जिनमे से एक किस्सा था मौनी रॉय का|
अशनीर ने बताया कि एक बार उन्होंने मौनी रॉय की बिकिनी पहने तस्वीर देखी, जो उन्हें अच्छी लगी थी। इसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को लाइक कर दिया।
इसके बाद उनकी पत्नी उनसे बेहद खफा हो गई थी। अशनीर ने बताया कि उनकी पत्नी इस बात से खफा नहीं थी की उन्होंने मौनी रॉय की तस्वीर को लाइक किया, बल्कि वो इस बात से खफा थीं कि उन्होंने मौनी की बिकिनी वाली तस्वीर को ही क्यों लाइक किया|
अशनीर ने कहा, “मैंने माधुरी के गुस्से को देखते हुए तुरंत मौनी को अनफॉलो कर दिया।” इतना ही नहीं अशनीर ने मौनी के साथ-साथ उन्होंने और भी 15-20 एक्ट्रेस के अकाउंट्स को अनफॉलो किया, जिनमें सोनम बाजवा, दिशा पाटनी भी शामिल थीं|