केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी के नाम का किया खुलासा, जानें क्या है इसका मतलब

KNEWS DESK –  क्रिकेट और बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है बेहद खास। कपल ने अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी – अपनी बेटी – के नाम का खुलासा किया है। खास बात ये है कि इस खुशखबरी को केएल राहुल ने अपने 33वें जन्मदिन पर फैंस के साथ साझा किया, जिससे उनका ये बर्थडे हमेशा के लिए यादगार बन गया।

बेटी का नाम रखा ‘इवारा’

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में राहुल अपनी नन्हीं परी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अथिया उन्हें बेहद प्यार से निहार रही हैं। पोस्ट के साथ लिखा है| हमारी बेटी, हमारा सब कुछ – इवारा (Evaarah)| इस नाम का अर्थ है “ईश्वर का उपहार”, जो इस नई जिंदगी की पवित्रता और महत्व को दर्शाता है। फोटो में भले ही बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया हो, लेकिन माता-पिता की मुस्कुराहट और आंखों की चमक इस पल की गहराई को बयां कर रही है।

अथिया और राहुल ने मार्च में माता-पिता बनने की खबर एक प्यारी सी पेंटिंग के ज़रिए दी थी, जिसमें दो हंस और एक मैसेज था | एक बेटी से आशीर्वाद मिला है।  तभी से फैंस इस जोड़ी से नाम और पहली झलक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

सेलेब्स ने लुटाया प्यार

बेटी के नाम के एलान के बाद बॉलीवुड और क्रिकेट इंडस्ट्री से बधाइयों की बाढ़ आ गई। कियारा आडवाणी, शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, सोनाक्षी सिन्हा, निमरत कौर और कई अन्य सितारों ने इस कपल को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजीं। टाइगर श्रॉफ और शानाया कपूर ने दिल वाले इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की।

ऐसा लग रहा है जैसे नन्हीं इवारा अभी से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं।

अथिया और राहुल को सोशल मीडिया पर अक्सर ‘Pinterest कपल’ कहा जाता है—यानी वह जो हर पल को परफेक्ट और स्टाइलिश तरीके से जीते हैं। चाहे वे छुट्टियों की तस्वीरें हों, शादी की झलकियां या अब बेटी के नाम की घोषणा—हर चीज़ में एक खास आत्मीयता और क्लास नजर आती है।