KKR ने चाहत पांडे की रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तस्वीर की शेयर, लिखा – “क्योंकि चाहत की मां ने चुनौती दी थी, सोचा थोड़ी मदद कर दूं”

KNEWS DESK, बिग बॉस 18 में इन दिनों चाहत पांडे लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें और कयास लगाए जा रहे हैं। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब सलमान खान ने वीकेंड का वार के दौरान चाहत पांडे की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक एनिवर्सरी केक के साथ नजर आ रही थीं। इस तस्वीर ने चाहत के बॉयफ्रेंड को लेकर कयासों का दौर शुरू कर दिया। अब सोशल मीडिया पर तेजी से एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें चाहत अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं, जिसे लेकर हर कोई उत्सुक है कि आखिरकार उनका बॉयफ्रेंड कौन है।

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend Video | Bigg Boss 18 Chahaht Pandey  Boyfriend | Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar | Bigg Boss 18 News | Bigg Boss 18  Update |

केआरके का इंट्री – तस्वीर हुई वायरल

आपको बता दें कि चाहत पांडे और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड की तस्वीर पर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। इस बीच, केआरके (कामेडियन और अभिनेता) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें चाहत पांडे और उनके कथित बॉयफ्रेंड नजर आ रहे हैं। केआरके ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “क्योंकि चाहत की मां ने चुनौती दी थी, सोचा थोड़ी मदद कर दूं।” जैसे ही केआरके ने यह तस्वीर शेयर की, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और चर्चा का विषय बन गई।

कौन है चाहत पांडे का रूमर्ड बॉयफ्रेंड?

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, चाहत पांडे के जिस गुजराती बॉयफ्रेंड का जिक्र बिग बॉस 18 में हो रहा है, उनका नाम मानस आर शाह है। मानस शाह एक पेशेवर अभिनेता हैं और उनका इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। कहा जा रहा है कि वही चाहत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड हैं। अब सवाल यह उठता है कि चाहत ने मानस के बारे में अब तक क्यों नहीं खुलासा किया, इसका जवाब केवल चाहत ही दे सकती हैं।

मानस शाह, एक प्रोफेशनल एक्टर

मानस शाह का नाम मनोरंजन इंडस्ट्री में काफी जाना-पहचाना है। वह कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्हें स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये हैं चाहतें’ में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा, मानस शाह ने गुजराती फिल्मों जैसे ‘सत्ती पर सत्तो’, ‘हे केम छो लंदन’ और ‘कमिटमेंट’ में भी शानदार अभिनय किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.