KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनका नाम टीम इंडिया के क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के साथ जुड़े बयान को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनके एक पुराने वीडियो के कारण यह मामला सुर्खियों में आया, जिसमें खुशी ने दावा किया था कि सूर्यकुमार यादव उन्हें मैसेज करते थे।
खुशी मुखर्जी ने दिया साफ बयान
खुशी मुखर्जी ने बताया, “हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था। सिर्फ एक अच्छी दोस्ती थी और कुछ भी नहीं। वो एक मैच हार गए थे, जिससे मुझे दुख हुआ, बस इतना ही। इस बीच मीडिया और पैपराजी ने मेरी बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया। कैमरे के पीछे कुछ कहा जाता है और कैमरे के सामने कुछ और।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि सूर्यकुमार यादव सिर्फ उनके दोस्त थे और उन्हें किसी के साथ लिंकअप की खबरें नहीं चाहिए। खुशी ने कहा, “मेरी चैट्स अगर लोग खोल-खोलकर देखेंगे, अकाउंट हैक करेंगे और उल्टी-सीधी बातें फैलाएंगे, तो फिर मैं क्या कह सकती हूँ?”
हैकिंग और धमकियों का खुलासा
खुशी ने बताया कि उनका अकाउंट पहले भी थाईलैंड में हैक हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया उनके बयान सही ढंग से पेश नहीं करता और चीजों को गलत तरीके से दिखाया जाता है। उन्होंने कहा, “अगर कोई अच्छी दोस्ती है और मैच हारने पर हेल्दी बातचीत करना चाहता है, तो इसमें गलत बात क्या है? मेरी कई चैट्स तो मैंने आधी से ज्यादा डिलीट कर दी थी। लेकिन लोग पासवर्ड लेकर चीजें रखते हैं और बाद में मामला बिगाड़ देते हैं।”
सूर्यकुमार यादव के साथ दोस्ती का नाम
खुशी मुखर्जी ने अपने पुराने बयान पर यू-टर्न लेते हुए कहा कि अब यह सिर्फ दोस्ती का मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी कोई दोस्ती नहीं है और इंडस्ट्री से ब्लॉक होने या विवादित होने का कोई इरादा नहीं है।