KNEWS DESK – ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। दहेज की मांग और घरेलू हिंसा से जुड़ा यह मामला अब सोशल मीडिया पर भी गुस्से की लहर पैदा कर रहा है। निक्की को उसके पति विपिन भाटी ने बेरहमी से पीटने के बाद आग के हवाले कर दिया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी अपनी नाराजगी और दुख जाहिर किया है।
खुशबू पाटनी का आक्रोश
खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए निक्की की मौत को लेकर गहरी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन… कहां गए वो लोग जो कैरेक्टर सर्टिफिकेट बांटते फिरते हैं? निक्की ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसकी जिंदगी का अंत इस तरह होगा। यह है हमारी बेटियां और उनकी इज्जत। धिक्कार है उन मां-बाप पर जो दहेज देते हैं या लेते हैं।”
https://www.instagram.com/p/DNuxM3oXtoS/
खुशबू ने आगे लिखा कि “कानून होने के बावजूद अपराध बदस्तूर जारी हैं। क्या समाज तभी जागेगा जब हमारी बेटियों की कुर्बानियां शहादत बन जाएंगी? हर जगह हैवान हैं, जो औरतों पर अपशब्द बोलते हैं और घर की औरतों को भी सम्मान नहीं देते। उम्मीद है कि इस बार प्रशासन कुछ सख्त कदम उठाएगा। जागो भारत जागो।”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
खुशबू ने अपने पोस्ट में दो तस्वीरें साझा की हैं—एक में आग की लपटें नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में निक्की अपने पति के साथ है। इस पोस्ट पर यूजर्स भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा—“कभी-कभी बच्चों को माता-पिता की गलतियों की कीमत चुकानी पड़ती है।” दूसरे यूजर ने लिखा—“निक्की को इंसाफ मिलना चाहिए।” तीसरे ने सवाल उठाया—“आखिर पुलिस कब सख्ती से कार्रवाई करेगी?”