KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज यानी 14 नवंबर को आने शुरू हो चुके हैं और पूरे देश की निगाहें इस पर टिकी हैं कि इस बार बिहार की जनता किसे अपना जनादेश देती है। हर चुनाव की तरह इस बार भी बिहार की राजनीति में भोजपुरी कलाकारों की सक्रियता साफ नजर आई है। जनसुराज पार्टी से रितेश पांडे मैदान में हैं, जबकि छपरा सीट से आरजेडी की ओर से लोकप्रिय स्टार खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

मां विंध्याचल दरबार में पहुंचे खेसारी लाल यादव
इसी बीच खेसारी लाल यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। चुनाव के परिणाम आने से पहले खेसारी लाल मिर्जापुर स्थित मां विंध्याचल देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता रानी से अपनी जीत की कामना की। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल देवी मां के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और पूरी तरह भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DQ_e4zZEiX0/
खेसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा, “माई विंध्याचल वाली की जय जय जय” उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भैया के जिता दीं माई।” दूसरे ने कहा, “फुल सपोर्ट है भैया आपको।” वहीं कई लोगों ने कमेंट किया, “जय माता दी।” खेसारी के समर्थकों का मानना है कि इस बार छपरा की जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएगी।
शुरुआती रुझानों में क्या स्थिति?
बिहार की सभी 243 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं। एनडीए फिलहाल अच्छे खासे मार्जिन के साथ बढ़त बनाए हुए है। महागठबंधन इस समय पीछे दिखाई दे रहा है।
छपरा सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है। यहां खेसारी लाल यादव का मुकाबला बीजेपी की छोटी कुमारी और जनसुराज पार्टी के जेपी सिंह से है। ताज़ा अपडेट के अनुसार, खेसारी लाल यादव शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं, जिससे उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है।