KNEWS DESK – मेलबर्न में शुक्रवार रात पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाहर बड़ा हंगामा देखने को मिला। शहर के AAMI पार्क स्टेडियम के बाहर खालिस्तान समर्थक संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तानी झंडे लहराए और दिलजीत दोसांझ के शो को बंद करने की धमकी दी।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी लाउडस्पीकर के जरिए नारेबाजी कर रहे हैं और कॉन्सर्ट में पहुंचे सिख फैंस को ‘गद्दार’ कहकर भला-बुरा बोल रहे हैं। वहीं, अंदर स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ ने पूरे जोश और एनर्जी के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी।
सिख कम्युनिटी में नाराजगी
इस घटना से मेलबर्न की सिख कम्युनिटी नाराज है। जानकारी के मुताबिक, कॉन्सर्ट से पहले एक फ्लैश मॉब डांस का आयोजन किया गया था, लेकिन बाहर बढ़ते तनाव और हंगामे के कारण उसे रद्द करना पड़ा। स्थानीय सिख संगठनों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ पहले ही सख्त कदम उठाए जाने चाहिए थे।

SFJ ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वे 1 नवंबर के दिलजीत दोसांझ शो को “पंथिक शटडाउन” के जरिए रोकेंगे। संगठन का आरोप था कि दिलजीत दोसांझ ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को सम्मान देकर सिख पीड़ितों के साथ गद्दारी की है। हालांकि, कॉन्सर्ट के अंदर सब कुछ शांतिपूर्ण रहा और दिलजीत ने अपने लोकप्रिय गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
दिलजीत दोसांझ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
दिलजीत दोसांझ फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उनकी हाल ही में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में उन्होंने जस्सी सिंह का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा, वे जल्द ही बॉलीवुड की दो फिल्मों ‘बॉर्डर 2’ और ‘पंजाब 95’ में नजर आने वाले हैं। दुनियाभर में उनके फैंस उनकी हर लाइव परफॉर्मेंस और फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं।