‘केसरी चैप्टर 2’ अब तेलुगू में भी होगी रिलीज, अक्षय कुमार ने किया ऐलान

KNEWS DESK-  देशभक्ति और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्मों की कड़ी में हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म न सिर्फ हिंदी भाषी दर्शकों को पसंद आ रही है, बल्कि अब इसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

फिल्म के निर्माताओं ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ को अब तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस घोषणा की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी।

अक्षय ने एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा “जो दफन हुआ, वो सिर्फ सच नहीं था, वो अधूरा इंसाफ था! ‘केसरी चैप्टर 2’ तेलुगू में 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।” पोस्टर में फिल्म का नाम तेलुगू भाषा में लिखा गया है और नीचे रिलीज डेट के तौर पर 23 मई दर्शाई गई है।

‘केसरी चैप्टर 2’ 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी थी। फिल्म उस त्रासदी की अनसुनी और अनकही कहानियों को उजागर करती है, जो इतिहास की किताबों में कम दर्ज हैं लेकिन भावनाओं में गहराई से बसी हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार एक साहसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है। आर. माधवन एक ब्रिटिश अधिकारी की भूमिका में हैं, जबकि अनन्या पांडे एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा रही हैं। हिंदी संस्करण में फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से काफी सराहना मिली है। फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, बल्कि इसे स्कूलों और कॉलेजों में भी प्रेरणास्पद फिल्म के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  मिलावटखोरी पर लगाम के लिए सीएम योगी का बड़ा कदम, मिलावटखोरों की तस्वीरों को चौराहों पर लगाने के दिए निर्देश