KNEWS DESK – अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन में इस बार दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई। 11 अगस्त से शुरू हुए इस सीजन के तीसरे एपिसोड में दिल्ली की 21 वर्षीय कशिश सिंघल ने अपनी समझदारी और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। वह इस सीजन में 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं, लेकिन सुरक्षित खेलते हुए उन्होंने 50 लाख रुपये पर गेम छोड़ दिया।
ऐसे पहुंचीं हॉट सीट तक
कशिश ने ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड जीतने के बाद ‘ज्ल्दी 5’ में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सीधे हॉट सीट पर आ गईं। उन्होंने कहा, “KBC की हॉट सीट पर आकर मैं अपने मम्मी-पापा का सपना पूरा करना चाहती हूं।” पूरे खेल के दौरान उन्होंने शांत दिमाग से सही फैसले लिए और 50 लाख रुपये अपने नाम कर लिए।
1 करोड़ का सवाल जिसने रोकी उनकी बाज़ी
1 करोड़ रुपये के सवाल पर आते ही कशिश के सामने यह प्रश्न रखा गया,“विसिगोथ के किस राजा ने शहर पर से घेराबंदी हटाने के लिए फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका प्राचीन रोम आमतौर पर भारत से व्यापार करता था?” ऑप्शंस थे — लुडोविक, एमेरिक, अलारिक, थियोडोरिक। एक लाइफलाइन बची होने पर उन्होंने ‘संकेत सूचक’ का इस्तेमाल किया, लेकिन सही उत्तर को लेकर आश्वस्त न होने के कारण उन्होंने खेल छोड़ दिया। सही जवाब था — अलारिक।
कशिश ने बताया कि उनके परिवार पर लगभग 15 लाख रुपये का कर्ज था। शो में जीती रकम से अब वह यह कर्ज उतार सकेंगी। उनकी इस जर्नी ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि अमिताभ बच्चन को भी भावुक कर दिया। बिग बी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा — “जहां अकल है, वहां अकड़ है – बहुत बढ़िया नमूना हैं आप उसका।”