10 मिनट में केटी पेरी ने रचा इतिहास, ब्लू ओरिजिन के साथ किया अंतरिक्ष का सफर बोलीं- “घर से बढ़कर कोई जगह नहीं”

KNEWS DESK, जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने एक और खास मिशन को अंजाम दिया है। इस बार अंतरिक्ष की सैर पर गईं मशहूर हॉलीवुड पॉप सिंगर केटी पेरी, उनके साथ थीं पांच और महिलाएं, जिनमें पत्रकार गेल किंग और जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज भी शामिल थीं। यह मिशन खासतौर पर महिलाओं के लिए था और इसे एक महिला सेलिब्रिटी क्रू के रूप में प्रमोट किया गया। यह उड़ान स्पेस टूरिज्म के एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है, जहां अब मशहूर हस्तियां और अमीर लोग अंतरिक्ष की सैर कर रहे हैं।

“घर से बढ़कर कोई जगह नहीं” – केटी पेरी का इमोशनल पोस्ट

अंतरिक्ष से लौटने के बाद केटी पेरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – “No place like home” (घर जैसा कुछ और नहीं)। इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस स्पेस जर्नी का खूबसूरत वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो अंतरिक्ष में तैरती नज़र आ रही हैं और उनके पीछे नीली धरती का नज़ारा दिख रहा है।

10 मिनट की रोमांचक उड़ान, बिना पायलट के पहुंचीं अंतरिक्ष

इस मिशन में उपयोग किया गया न्यू शेपर्ड रॉकेट, पश्चिम टेक्सास से लॉन्च हुआ था। रॉकेट ने करीब 105 किलोमीटर की ऊंचाई तय की, जहां यात्रियों ने ज़ीरो ग्रैविटी का अनुभव लिया। उड़ान की कुल अवधि थी 10 मिनट। रॉकेट ऑटो-पायलट मोड पर था। यह एक पूरी तरह से मानवरहित (uncrewed pilot) उड़ान थी।

फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोलिंग

हालांकि केटी पेरी के कई फैंस इस स्पेस सफर को लेकर उत्साहित नज़र आए, लेकिन कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी भी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, “अगर इतने पैसे हैं तो धरती को रहने लायक बनाने में लगाओ।” कई लोगों का मानना था कि यह सफर सिर्फ दिखावे के लिए था और इसका कोई ठोस सामाजिक फायदा नहीं है। वहीं कुछ ने स्पेस टूरिज्म को आम जनता की पहुंच से दूर बताया। केटी पेरी और उनके साथ गई महिला क्रू ने अंतरिक्ष की सैर कर एक नया इतिहास रचा है। हालांकि इस मिशन को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है, पर इसमें कोई शक नहीं कि यह स्पेस टूरिज्म की दिशा में एक बड़ा कदम है।

About Post Author