कैटरीना कैफ मना रहीं अपना 42वां बर्थडे, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक कैटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। 16 जुलाई को जन्मी इस खूबसूरत अदाकारा ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा में एक खास पहचान बनाई है, बल्कि अपने संघर्ष और मेहनत से एक मिसाल भी कायम की है। शादी के बाद भले ही वो फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग और स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है।

इस खास मौके पर आइए जानते हैं कैटरीना की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें, जो उन्हें खास बनाती हैं।

हर दो साल में बदलना पड़ता था देश

कैटरीना का बचपन बेहद अलग और संघर्षों से भरा रहा है। वह हांगकांग में जन्मी थीं और उनकी परवरिश दुनिया के कई देशों में हुई। उनके परिवार में 7 भाई-बहन हैं और उनकी मां ने अकेले ही सभी बच्चों की परवरिश की।
कैटरीना की स्कूलिंग कभी औपचारिक स्कूल में नहीं हुई — उन्हें घर पर ही पढ़ाया गया। उनकी मां एक इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट के साथ काम करती थीं, जिसके चलते उन्हें हर दो साल में एक नया देश बदलना पड़ता था। इस जीवनशैली ने कैटरीना को छोटी उम्र से ही आत्मनिर्भर और लचीला बना दिया।

14 साल की उम्र से मॉडलिंग की शुरुआत

कैटरीना ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। एक ज्वेलरी ब्रांड के ऐड के लिए उन्होंने पहली बार रैंप वॉक किया। इसके बाद लंदन में एक फैशन शो के दौरान डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने कैटरीना को अपनी फिल्म ‘बूम’ (2003) में कास्ट कर लिया।

हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन इससे मुंबई के दरवाजे कैटरीना के लिए खुल गए। यहीं से शुरू हुआ उनका बॉलीवुड सफर।

‘बूम’ के बाद कैटरीना को जो ब्रेक मिला, उसने उनकी किस्मत ही बदल दी। सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005) में नजर आने के बाद कैटरीना को इंडस्ट्री में पहचान मिलनी शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं और खुद को एक बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया।

इन फिल्मों से बनी सुपरस्टार

कैटरीना ने अपनी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं| ‘नमस्ते लंदन’ (2007) – जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’, ‘धूम 3’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘टाइगर फ्रैंचाइज़ी’, ‘भारत’, ‘सूर्यवंशी’