करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड संजय कपूर की पोलो क्लब से आखिरी तस्वीर आई सामने, टीम ने दी भावुक श्रद्धांजलि

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेस टायकून संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान हो गया था। उनकी अचानक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और पोलो कम्युनिटी को गहरे सदमे में डाल दिया है। अब, संजय कपूर की निधन से पहले की आखिरी तस्वीर सामने आई है, जिसे सुजान इंडियन टाइगर्स पोलो टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक इमोशनल श्रद्धांजलि दी है।

आखिरी तस्वीर और भावुक श्रद्धांजलि

संजय कपूर पोलो के बेहद शौकीन थे और खेल के लिए उनका जुनून किसी से छुपा नहीं था। उनकी आखिरी तस्वीर इंग्लैंड के कार्टियर ट्रॉफी के फाइनल मैच से कुछ वक्त पहले की है, जिसमें वह अपनी टीम की जर्सी पहने हुए, मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनके करीबी दोस्त और टीम के कैप्टन जैसल सिंह भी नजर आ रहे हैं।

सुजान इंडियन टाइगर्स पोलो टीम ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा,“आज हम अपने प्यारे दोस्त संजय कपूर को याद करते हुए कार्टियर ट्रॉफी का फाइनल मैच खेल रहे हैं। संजय का कुछ दिन पहले फील्ड में निधन हो गया था। हमारे कैप्टन जैसल सिंह उनके सम्मान में एक मिनट का मौन रखेंगे और फिर रिस्पेक्टफुली बाहर बैठेंगे। RIP संजय, आपकी एनर्जी और संरक्षण को पोलो कम्युनिटी हमेशा याद रखेगी।”

मैच के दौरान हुआ था हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 53 वर्षीय संजय कपूर का निधन उस वक्त हुआ जब वह इंग्लैंड के एक क्लब में पोलो मैच खेल रहे थे। खेल के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई—एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई, जिससे उन्हें अचानक असहजता महसूस हुई और फिर कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पार्थिव शरीर के लिए चल रही है प्रक्रिया

संजय कपूर के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर अब तक भारत नहीं पहुंच पाया है। उनके ससुर अशोक सचदेव ने दो दिन पहले बताया था कि लंदन से शव को भारत लाने की प्रक्रिया और पेपरवर्क चल रहा है, जिसमें समय लग रहा है। उनके परिवार वाले भी अंतिम दर्शन की प्रतीक्षा में हैं और इस दुखद घड़ी में बेहद भावुक माहौल है।