शादी और तलाक को लेकर करीना कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा – ‘हम तब तक पूरी तरह से नहीं…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले के बाद उनके परिवार की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। सैफ अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं, लेकिन करीना कपूर खान इस घटना से अब भी उबरने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच, करीना ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

करीना ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब!

करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज शेयर किया, जिसमें लिखा था, “हम तब तक पूरी तरह से नहीं समझ सकते कि शादी, तलाक, चिंता, बच्चे का जन्म, किसी अपने की मौत या पैरेंटिंग क्या होती है, जब तक ये हमारे साथ न हो। हालातों की थ्योरी और अंदाजे जिंदगी की सच्चाई नहीं होते हैं। आपको लगता है कि आप तब तक दूसरों से ज्यादा समझदार हैं जब तक कि जिंदगी आपकी बारी आने पर आपको विनम्र नहीं बना देती।” उनका यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोगों ने इसे सैफ के साथ हुई घटना और उनके परिवार पर उठे सवालों से जोड़कर देखना शुरू कर दिया।

बता दें कि 16 जनवरी को एक अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी दो सर्जरी भी करनी पड़ी थी। हालांकि, अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना के दौरान करीना कपूर पर भी कई सवाल उठे थे। लोगों ने पूछा था कि घटना के वक्त करीना कहां थीं? और वो सैफ को अस्पताल क्यों नहीं लेकर गईं? इसके बाद करीना ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और सार्वजनिक रूप से बहुत कम नजर आई थीं।

करीना कपूर के हालिया पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह उनके और उनके परिवार को लेकर उड़ रही अफवाहों और ट्रोलिंग का जवाब है। उनके पोस्ट में “अनुभव के बिना कोई भी किसी की स्थिति को नहीं समझ सकता” जैसा संदेश था, जिसे लोग ट्रोलर्स को करारा जवाब मान रहे हैं। इससे पहले भी करीना ने सभी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की थी। उन्होंने मीडिया से उनके बच्चों की तस्वीरें न लेने का भी अनुरोध किया था, ताकि परिवार को इस मुश्किल समय में शांति मिल सके।