KNEWS DESK- फिल्मकार करण जौहर ने वेब-सीरीज के कलाकारों और अपने क्रू मेंबरों के साथ ‘शोटाइम’ का ट्रेलर लॉन्च किया| इस दौरान निर्देशक करण ने कहा कि उनके पिता के जमाने में प्रोड्यूसरों को वाजिब सम्मान नहीं दिया जाता था| उन्होंने समय के साथ हुए बदलावों का स्वागत किया|
बता दें कि बॉलीवुड की चमक-दमक और ग्लैमर पर आधारित, शोटाइम फिल्म निर्माण के काल्पनिक आंतरिक नाटक को दर्शाएगी| हालांकि निर्माता करण जौहर इस बात को लेकर चिंतित हैं कि लोग शो को कितना पसंद करेंगे|
करण जौहर ने इस दौरान कहा, दुख की बात है कि जब मेरे पिता कई फिल्में बना रहे थे, तब प्रोड्यूसरों को वो वाजिब सम्मान नहीं दिया जाता था, जो एक प्रोड्यूसर को मिलना चाहिए था| हम उन दिनों फाइनेंसरों पर निर्भर थे| जब आप फिल्म बनाते थे तो बहुत कुछ दांव पर लगा होता था| फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटरों को बेचने की जरूरत थी, साथ ही बहुत डर और चिंता भी थी| कॉर्पोरेट बनने से पहले ये बहुत मुश्किल वक्त था| फिर आपको एक्टरों से निपटना पड़ता था| आप अकेले व्यक्ति थे, आप जैसे वन मैन आर्मी थे|
उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही आठ मार्च को लेकर परेशान हूं| जब मैं यहां बैठा हूं तो मुझे इस बात की चिंता है कि मेरी योजनाएं क्या होनी चाहिए और मुझे कहां भागना चाहिए| निश्चित रूप से तीन दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर हो जाना चाहिए|
आपको बता दें, मिहिर देसाई और अर्चित देसाई के डायरेक्शन में बनी सीरीज “शोटाइम” में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, राजीव खंडेलवाल, मौनी रॉय, महिमा मकवाना और श्रिया सरन जैसे खास किरदार नजर आएंगे| ये सीरीज आठ मार्च को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी|