KNEWS DESK – कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं बल्कि उनके शो से जुड़ा एक बयान है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ के बाद कपिल अपने चर्चित शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदगी के दौरान कपिल का एक मजाक सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बन गया।
शो में क्या हुआ था?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अपने कोच अमोल मजूमदार के साथ नजर आईं। बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कोच अमोल मजूमदार की तुलना फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के शाहरुख खान से कर दी। कपिल ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद लोग उन्हें ‘चक दे इंडिया’ के शाहरुख खान कह रहे हैं और यह भी पूछा कि क्या उन्हें खुद को शाहरुख खान जैसा महसूस होता है। इस पर अमोल मजूमदार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उन्हें ऐसा बिल्कुल महसूस नहीं हो रहा।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कुछ यूजर्स ने कपिल शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘चक दे इंडिया’ में दिखाया गया कोच किरदार असली हीरो मीर रंजन नेगी से प्रेरित था, न कि कोई फिल्मी किरदार। इसके बाद कई यूजर्स ने कपिल के मजाक पर आपत्ति जताई और उन्हें निशाने पर ले लिया।
कपिल शर्मा का ट्रोलर्स को जवाब
ट्रोलिंग बढ़ने के बाद कपिल शर्मा ने भी चुप रहना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा कि उन्होंने कहीं भी कबीर खान का नाम नहीं लिया, बल्कि सिर्फ मजाक में शाहरुख खान का जिक्र किया था। कपिल ने तंज कसते हुए लिखा कि कुछ लोग मजाक समझ ही नहीं पाते। साथ ही उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सभी से खुश रहने और खुशियां फैलाने की बात कही।
कपिल के इस जवाब के बाद उनके फैंस उनके समर्थन में उतर आए। कई लोगों ने कपिल की हाजिरजवाबी की तारीफ की और ट्रोलर्स को करारा जवाब देने के लिए उनकी सराहना की। एक बार फिर कपिल शर्मा ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ स्टेज पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने अंदाज से सबकी बोलती बंद करना जानते हैं।