सोना तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पर 102 करोड़ रुपये का जुर्माना, तीन सहयोगियों पर भी गिरी गाज

KNEWS DESK – कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोना तस्करी मामले में पहले से ही जेल की सलाखों के पीछे बंद रान्या पर अब बड़ा आर्थिक शिकंजा कस दिया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आसूचना निदेशालय (DRI) ने रान्या राव पर 102 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना ठोका है। इतना ही नहीं, इस मामले में उनके साथ शामिल तीन और आरोपियों पर भी कुल मिलाकर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है।

2500 पन्नों का नोटिस और करोड़ों का जुर्माना

रान्या राव को DRI की ओर से 2500 पन्नों का नोटिस थमाया गया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि उन्हें यह जुर्माना भरना होगा। यह जुर्माना अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों और बरामद किए गए सोने की तस्करी के मामलों को देखते हुए लगाया गया है।

मार्च में हुई थी गिरफ्तारी, 14.8 किलो सोना बरामद

गौरतलब है कि रान्या को 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। दुबई से लौटने के बाद उनके पास से 14.8 किलो सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई थी। गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई के बाद रान्या का नाम बड़े विवादों में आ गया।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि 2023 से 2025 के बीच रान्या ने 45 बार दुबई की यात्रा की थी। इस लगातार यात्रा ने जांच एजेंसियों की शंका और भी गहरा दी।

तरुण कोंडुरु राजू का कनेक्शन

इस पूरे केस में एक और नाम सामने आया था – तरुण कोंडुरु राजू का। बताया जाता है कि दुबई एयरपोर्ट पर रान्या को जो सोना सौंपा गया था, वह तरुण की ओर से ही मिला था। तरुण तेलुगु फिल्मों से भी जुड़ा रहा है और उसके पास अमेरिकी नागरिकता है। जांच एजेंसियों का आरोप है कि तरुण ने अपने अमेरिकी पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल किया और सोना तस्करी के इस नेटवर्क का हिस्सा रहा।

102 करोड़ रुपये के जुर्माने के बाद यह केस और भी बड़ा मोड़ ले चुका है। अब देखना होगा कि रान्या और अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आगे की कार्रवाई किस दिशा में जाती है।