knews desk : कन्नड़ एक्ट्रेस ने यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि इंटरव्यू के दौरान यूट्यूबर ने उससे गंदा सवाल पूछ लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि इंटरव्यू में इतना घटिया सवाल पूछने का किसी को हक नहीं है।
कर्नाटक के बेंगलुरू में कन्नड़ एक्ट्रेस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस ने पुलिस को दी शिकायत में यू ट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। यूट्यूबर के खिलाफ मल्लेश्वरम थाने में केस दर्ज किया गया है। यूट्यूबर की पहचान सुशान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ने एक्ट्रेस का इंटरव्यू लेते हुए एक सवाल पूछा कि क्या वह अश्लील फिल्मों में एक्ट करेंगी? इसी सवाल पर शिकायत दर्ज कराते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इंटरव्यू इस तरह के सवाल पूछने का लाइसेंस नहीं देता है। सवाल पूछते समय भी हमे अपनी मरियादा का ध्यान रखना चाहिए