खालिस्तान विवाद के चलते कंगना रनौत ने किया पोस्ट, सिख समुदाय को दी ये सलाह

KNEWS DESK- अपने बेधड़क बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं| हाल में एक्ट्रेस ने सिख समुदाय को लेकर एक पोस्ट लिखा है| जिसमें वो समुदाय को सलाह देती नजर आ रही हैं| उनका ये पोस्ट भी तब सामने आया जब पूरे देश में ‘खालिस्तान विवाद’ चल रहा है| एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब जमकर वायरल हो रहा है|

कंगना रनौत द्वारा ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया ये पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रहा है| यूजर्स भी इस पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं| कंगना ने पोस्ट में लिखा, सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और ज्यादातर सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए, जिस तरह से सिख समुदाय द्वारा मेरा बहिष्कार किया जाता है और पंजाब में वे मेरी फिल्मों का कितना हिंसक विरोध करते हैं, क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की थी|

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा कि ये एक अच्छा निर्णय नहीं है या अपनी ओर से हस्ताक्षर करें| खालिस्तानी आतंकवाद उन्हें बुरा दिखाता है और ये पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी समग्र धारणा को बर्बाद कर देगा| उन्होंने आगे लिखा, पहले भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को गंभीर नुकसान पहुंचाया है| मेरा पूरे सिख समुदाय से अनुरोध है कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से उत्तेजित या उकसावे में न आएं| जय हिन्द|

Kangana Ranaut Instagram Story