KNEWS DESK – बॉलीवुड की बेबाक और प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना रनौत अब अपना सालों पुराना सपना पूरा करने जा रही हैं। वह अब बिजनेस वुमन बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं और अपनी हिमाचल प्रदेश में खुद का कैफे खोलने जा रही हैं। कंगना ने ‘द माउंटेन स्टोरी’ नामक इस कैफे को 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के दिन उद्घाटन करने का निर्णय लिया है, जो उनके जीवन का एक और महत्वपूर्ण कदम है।
हिमाचल में कंगना की ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे की शुरुआत
कंगना का यह नया प्रयास उनके गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में ही शुरू हो रहा है, जहां उन्होंने राजनीतिक कदम भी उठाया था। पिछले साल, कंगना ने भा.ज.पा. के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से संसद की सीट जीती थी और साथ ही अपनी पहली फिल्म ‘एमरजेंसी’ का निर्देशन भी किया था। अब वह कैफे के रूप में अपने एक और सपने को पूरा कर रही हैं, जिसे वह सालों से साकार करना चाहती थीं।

दीपिका को पहले ग्राहक के रूप में किया इन्वाइट
कंगना ने इस खास अवसर पर दीपिका पादुकोण को पहले ग्राहक के तौर पर इन्वाइट किया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दीपिका से कह रही हैं कि वह उनके कैफे में पहले ग्राहक के तौर पर आ सकती हैं। यह वीडियो साल 2013 के एक इंटरव्यू का है, जिसमें कंगना से पूछा गया था कि दस साल बाद वह क्या करना चाहेंगी?
जहां दीपिका ने जवाब दिया था कि, “मुझे लगता है मैं वही कर रही रहूंगी,” वहीं कंगना ने कहा था, “मैं एक रेस्तरां खोलना चाहती हूं, जहां मैं दुनिया भर का मेन्यू लाऊं।” कंगना ने इस वीडियो को फिर से पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर ‘वॉक्स द टॉक’ का कोई चेहरा होता, तो वह मैं होती।”
कंगना और दीपिका के बीच रिश्तों में खटास
हालांकि, कंगना और दीपिका के बीच हमेशा अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। 2018 में, जब दीपिका पादुकोण को राजपूत करणी सेना की धमकी का सामना करना पड़ा था, तो कंगना ने इस मामले में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था। इसके अलावा, कंगना ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने ‘पद्मावत’ फिल्म में दीपिका का रोल ठुकरा दिया था, क्योंकि वह उस किरदार को पसंद नहीं करती थीं।