जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ हुई रिलीज, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

KNEWS DESK –   ओटीटी से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाले जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली फिल्म ‘लवयापा’ शुक्रवार, 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी कुछ अलग और यूनिक है। हालांकि, इसे दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

पहले दिन ऐसा रहा 'लवयापा' का हाल

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन 24 घंटे के लिए अपने फोन एक्सचेंज करने के बाद उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में कई दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं।

‘लवयापा’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

पहले दिन की कमाई

फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। किसी को इसकी कहानी यूनिक लगी तो कुछ को बोरिंग। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.33 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उम्मीद से काफी कम है।

क्या वीकेंड पर हो पाएगा कुछ?

वीकेंड पर बढ़ेगी कमाई?

यह फिल्म 2022 की तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की हिंदी रीमेक है, जिसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। उनकी पिछली दो फिल्में ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘लवयापा’ वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाती है।

लव स्टोरी के साथ किया कुछ नया एक्सपेरिमेंट

About Post Author