को-स्टार्स को काम से खा जाने वाली बात पर जाह्नवी कपूर ने किया रिएक्ट, कहा – ‘मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है’

KNEWS DESK – जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी एक्टिंग और अदाओं के लिए चर्चा में बनी रहती हैं| एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म उलझ के लिए सुर्ख़ियों में हैं| एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरो से कर रही हैं| प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस से फिल्मों को लेकर कॉम्पटीशन के बारे में सवाल किया गया जिसका उन्होंने शानदार जवाब दिया|

सितारों के मनमुटाव की आती हैं खबरें

हर कलाकार का अपना एक सफ़र होता है कई बार लोग एक साथ अपना सफ़र शुरू करते हैं लेकिन आगे चल कर कोई आगे निकल जाता है तो कोई संघर्ष करता रह जाता है। ऐसे में स्टार्स के बीच अक्सर मनमुटाव की भी खबरें आती हैं कि एक आगे निकलना उसके साथ के कलाकर को रास नहीं आता| हालांकि बात करें अगर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की, तो वो इस तरह की प्रतिस्पर्धा में यकीन नहीं रखती हैं|

फिल्म का डायलॉग हुआ वायरल 

जाह्नवी कपूर लगातार कई फ़िल्में कर रही हैं| हाल ही में उनकी रिलीज होने वाली फिल्म उलझ का एक संवाद वायरल हुआ है, जिसमें जब उनके पात्र से पूछा जाता है कि ये बकरी क्या करेगी, तो वो कहती हैं कि पूरा कका पूरा शेर खा जाएगी|

मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं 

उलझ के एक गाने के लॉन्च इवेंट में जब जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि क्या जिन कलाकारों ने उनके साथ अपना सफ़र शुरू किया था जो इस दौर में काम कर रही हैं, उन्हें भी वो खा जाएंगी? इसके जवाब में जाह्नवी ने बड़े प्यार से जवाब दिया कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है, न ही ऐसा कोई विचार कभी मन में आया है| मैं बस अपना सर निचे करके काम कर रही हूं|

बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी| इस मूवी में गुलशन देवैया भी एक्टिंग करते दिखेंगे|

यह भी पढ़ें – सीएम स्टालिन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- ‘बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए सरकार चलाती है…’