अभिषेक बच्चन को शादी से पहले जया बच्चन ने दी थी वॉर्निंग, कहा – ‘अगर बदतमीजी या…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ों में से एक, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को आज पूरे 18 साल हो गए हैं। 20 अप्रैल 2007 को शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले इस पावर कपल ने अपने रिश्ते से न सिर्फ फैंस को कई बार कपल गोल्स दिए, बल्कि समय-समय पर उठती अफवाहों और विवादों का डटकर सामना भी किया।

जब प्यार पर लगी मुहर

ऐश्वर्या और अभिषेक की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों पहली बार एक-दूसरे के करीब फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पर आए। इसके बाद उन्होंने ‘कुछ ना कहो’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन उनके रिश्ते ने असली मजबूती पाई मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान।

न्यूयॉर्क में चल रही शूटिंग के दौरान ही अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया और ऐश ने भी बिना देर किए ‘हां’ कह दिया। इसके बाद 2007 में दोनों ने मुंबई में धूमधाम से शादी की, जिसकी झलक आज भी फैंस को याद है।

शादी से पहले जया बच्चन ने दी थी वॉर्निंग

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी से पहले भी इस रिश्ते को लेकर परिवार में काफी चर्चाएं हो चुकी थीं। एक बार करण जौहर के चैट शो में जब जया बच्चन से पूछा गया कि वो इस जोड़ी को क्या सलाह देना चाहेंगी, तो उन्होंने साफ कहा, “अगर बदतमीजी या गलत बर्ताव हुआ तो चीजें काफी बदल सकती हैं।” ये बयान भले ही सख्त था, लेकिन इसमें एक मां का अनुभव और रिश्तों को लेकर गंभीरता झलकती है।

वहीं, जया की बेटी श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए उन्हें “परफेक्ट बहू” बताया था और कहा था कि ऐश को किसी सलाह की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो पहले से ही काफी समझदार हैं।

रिश्ते पर आईं दरार की अफवाहें

बीते कुछ सालों में ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें भी सुर्खियों में रहीं। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं, जिसने फैंस को काफी परेशान किया। लेकिन इन सबके बीच जब भी यह कपल मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर एक साथ नजर आया, उन्होंने अपने मजबूत रिश्ते की एक झलक दी और जता दिया कि उनका बंधन किसी अफवाह से कमजोर नहीं होने वाला।

18 साल की इस शादीशुदा जिंदगी में ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहने की मिसाल पेश की है। उनकी बेटी आराध्या के साथ उनका छोटा लेकिन मजबूत परिवार हमेशा मीडिया की नजरों में रहता है, लेकिन उन्होंने अपनी प्राइवेसी को बनाए रखा और रिश्ते को बिना दिखावे के निभाया।