KNEWS DESK- टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, अब माही विज ने खुद इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सभी रिपोर्ट्स को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में साफ कहा है कि तलाक की खबरें पूरी तरह गलत हैं और जो लोग झूठ फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई अफवाह
हाल ही में एक इंस्टाग्राम पेज ने जय और माही की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया था कि 14 साल की शादी के बाद दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि तलाक के कागजात जुलाई-अगस्त 2025 के बीच साइन होकर फाइनल हो गए हैं और बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है। इस खबर को कई ऑनलाइन पोर्टल्स ने भी शेयर किया, जिनमें से एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों के रिश्ते में ‘भरोसे की कमी’ के कारण अलगाव हुआ।
https://www.instagram.com/p/DQHKQ5Mk3AA/?
माही विज ने दिया सख्त जवाब
इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए माही विज ने इंस्टाग्राम पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा —“यह सब झूठा बयान (फॉल्स नरेटिव) फैलाया जा रहा है। कृपया ऐसी गलत बातें न फैलाएं, वरना मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी।”उनका यह बयान वायरल हो गया है और इसके बाद फैन्स ने भी कमेंट सेक्शन में माही के समर्थन में अपनी राय दी है।

पहले भी दे चुकी हैं तलाक पर बयान
कुछ समय पहले माही विज ने एक इंटरव्यू में तलाकशुदा महिलाओं और सिंगल मदर्स को लेकर समाज के नजरिए पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि लोग हमेशा ड्रामा और विवाद की उम्मीद करते हैं, जबकि असल में हर रिश्ता सम्मान और समझदारी से संभाला जा सकता है। उन्होंने उस समय कहा था —“लोगों से बस यही कहना चाहती हूं, जीने दो और खुद भी जीओ।”
कपल की फैमिली लाइफ
जय भानुशाली और माही विज की शादी 2011 में हुई थी। दोनों की एक बेटी तारा है और दो अडॉप्टेड बच्चे राजवीर और खुशी भी उनके परिवार का हिस्सा हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बच्चों के साथ खुशहाल पलों को साझा करते नजर आते हैं।
जय-माही के तलाक की खबरों ने भले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी हो, लेकिन माही विज की सख्त प्रतिक्रिया के बाद यह साफ हो गया है कि ये खबरें सिर्फ अफवाह हैं। उन्होंने फैन्स से अपील की है कि वे सच्चाई जाने बिना किसी भी पोस्ट पर भरोसा न करें। फिलहाल, जय और माही अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं और दोनों ने इन अफवाहों पर विराम लगाने का साफ संदेश दे दिया है।